Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के नाम से व्हाट्सएप और बिजनेस ग्रुप बनाकर ठगी हो रही है. मंत्री के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लोगों के साथ ठगी किये जाने का मामला सामने आया है और इस बाबत सांसद के प्रतिनिधि संजय बाली ने सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के सांसद प्रतिनिधि संजय बाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि अज्ञात साइबर ठगों ने बीजेपी नेता की फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप चला रहे है और व्यवसायिक ग्रुप बना रखा है.


डॉ महेश शर्मा के नाम के फोटो का हो रहा इस्तेमाल


पुलिस ने बताया कि आरोप है कि ये लोग डॉ महेश शर्मा के नाम के फोटो आदि का प्रयोग करके व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से संपर्क करते हैं और उन्हें प्रभावित कर उनसे धन अर्जित करते हैं. दूसरी ओर शर्मा ने कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि साइबर ठग उनकी फोटो, पद और प्रतिष्ठा का फायदा उठाकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से ठगी कर रहे हैं.


पुलिस मामले की कर रही जांच


मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी से संपर्क किया जा रहा है तो वह तुरंत सावधान हो जाएं और उनसे या उनके प्रतिनिधि से संपर्क करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनके नाम से कोई उनसे पैसा मांगता है या दुर्व्यवहार करता है तथा उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास करता है तो तुरंत उनसे संपर्क करें. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ


Delhi News: दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची को गाली देने के वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, साइबर क्राइम ब्रांच से मांगी रिपोर्ट