Murder Case in Noida: नोएडा में पत्नी को नौकरी छोड़ने की खौफनाक सजा मिली. पति ने कहासुनी के बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना नोएडा सेक्टर 102 के सलारपुर खादर की है. आरोपी पति ने शराब के नशे में पत्नी को चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. महिला को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामला नोएडा सेक्टर 39 थाना में दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


नौकरी छोड़ने की खौफनाक सजा


बताया जाता है कि कुछ समय पहले पत्नी के नौकरी छोड़ने से पति नाराज था. दोनों में नौकरी छोड़ने पर हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया. घायल पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आरोपी मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है. उसका नाम अजय भदौरिया है और पत्नी का नाम अनिता भदौरिया था. आरोपी पति खुद एक फैक्ट्री में काम करता है.


Delhi Mask Fine: दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 जुर्माना, क्या कार के अंदर भी लगाना है अनिवार्य? यहां जानें


चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या 


पत्नी भी एक कंपनी में काम करती थी. दोनों की शादी के 18 साल हो गए थे. पत्नी और पति बीते कई वर्षों से सेक्टर 102 के सलारपुर खादर में रहते थे. पति पत्नी के नौकरी छोड़ने से नाराज था. दोनों में आए दिन कहासुनी होने लगी थी. 9 अगस्त को पति घर शराब पीकर आया और पत्नी से लड़ने लगा. देखते देखते पति ने अपने आपा खो दिया और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. गले पर हुए हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में महिला की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का हुक्म दिया.


Raju Srivastava Health: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटीलेटर सपोर्ट पर, हालत नाजुक, खतरे में बताई जा रही जिंदगी