Noida News: सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर बाद में ब्लैकमेल करती है महिला, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
नोएडा में एक महिला लोगों से पहले दोस्ती करती थी उसके बाद पैसे की मांग करती थी. पैसे नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी. इसके पीछे एक गिरोह सक्रिय है. कई लोगों से पैसे वसूल चुकी है.
![Noida News: सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर बाद में ब्लैकमेल करती है महिला, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस Noida Woman used to collect money by making friends on social media and later blackmailing case registered Noida News: सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर बाद में ब्लैकमेल करती है महिला, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/78c4b567a1532bb3d5c8f713eb3191ac_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा में सोशल मीडिया पर दोस्ती करने और बाद में लोगों को ब्लैकमेल करके उसने रकम वसूलने का एक गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला से डेटिंग एप पर उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत हुई तथा महिला ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया.
झूठे मामले में फंसाने की दे रही थी धमकी
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार वहां पर दोनों की आपसी सहमति से उनके बीच संबंध बने लेकिन बाद में महिला ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे ना देने पर उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी. व्यक्ति का आरोप है कि बाद में उसने दबाव में महिला से विवाह कर लिया.
गिरोह में कई लोग शामिल
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इसी बीच उसे पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है, तथा वह सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करती है. उन्होंने बताया कि महिला के इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं. डीसीपी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि महिला ने अब तक दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की वारदात की है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अब शिवपाल यादव ने कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)