Yamuna Authority: जेवर में एक ओर जहां देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. दूसरी ओर यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एमआरओ यानी मेंटिनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहॉलिंग बनेगा. यमुना प्राधिकरण अपने क्षेत्र में 2 एमआरओ विकसित करेगा जिसमें से एक देश का सबसे बड़ा एमआरओ होगा. जहां देश और विदेश के विमानों की मरम्मत होगी. फिलहाल एमआरओ हब को तैयार करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, बता दें 1365 हेक्टेयर में तैयार होने वाले वाले एमआरओ हब के लिए अलग से एक रनवे बनाया जाएगा. 


अब तक देश में है सिर्फ 2 एमआरओ


दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जून को विमानों के लिए एमआरओ हब तैयार करने को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आज यानी 29 जून को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी है. उन्होंने कहा यमुना प्राधिकरण एक नहीं बल्कि 2 एमआरओ विकसित करेगा. दरअसल एमआरओ हब तैयार होने से देश को इसका फायदा मिलेगा क्योंकि फिलहाल भारत अपने विमानों कि देखरेख के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता है. अगर मौजूदा स्तिथि कि बात करें तो हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में विमानों का मेंटेनेंस किया जाता है लेकिन मुख्य तौर पर इसके लिए भारत दूसरे देशों पर निर्भर करता है.


6 गांवों की जमीन पर बनेगा हब


यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, इसके साथ ही अब देश का सबसे बड़ा एमआरओ हम भी इसी जमीन पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए कुल 1365 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हुआ है. यमुना प्राधिकरण ने 6 गांवों से यह जमीन ली है, जिसमें करौली बांगर से 159 हेक्टेयर, कुरैब से 326 हेक्टेयर, बीरमपुर  से 49 हेक्टेयर, दयानतपुर से 145 हेक्टेयर, रनहेरा से 458 हेक्टेयर और मुंढहर से 46 हेक्टेयर शामिल है.


2890 करोड़ रुपए का दिया जाएगा मुआवजा


एमआरओ हब तैयार करने के लिए प्रशासन  6 गांवों से जमीन अधिग्रहण कर रहा है, जिसमें किसानों की सहमति जरूरी है. बता दें यह प्रक्रिया बहुत तेजी से पूरी की जा रही है. दूसरे चरण में 1365 हेक्टेयर जमीन खरीदी जायेगी जिसके लिए कुल 2890 करोड़ रुपए किसानों को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. वहीं इस एमआरओ हब में विमानों कि मरम्मत हो सकेगी, इसके अलावा एक रनवे तैयार होगा और विमानों के लिए हैंगर की व्यवस्था भी होगी.


यह भी पढ़ें:


New Delhi: पत्नी की शराब की लत से तंग आकर पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तारी के बाद कही यह बड़ी बात


AltNews के को-फाउंडर Mohammed Zubair पर पुलिस ने लगाया यह बड़ा आरोप, वकील ने दिया जवाब