Noida Shobha Yatra: नोएडा के युवक ने हाथों में तलवार लेकर निकाली शोभा यात्रा, BJP सांसद बोले- 'हनुमान जी सब ठीक करेंगे'
Hanuman Jayanti Procession Noida: शोभा यात्रा नोएडा: बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है कि हनुमान जी सनातन धर्म में भक्ति शक्ति का स्वरूप होता है।
Delhi News: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-45 में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज यानी 9 अप्रैल को शोभायात्रा शुरू हो चुकी है. शोभा यात्रा में शामिल कुछ लोगों के हाथ में तलवार व अन्य हथियार भी है. ऐसे लोग दुपहिया वाहनों पर चल रहे हैं. शोभा यात्रा में शामिल एक व्यक्ति ने सवाल पूछने पर बताया कि अपनी मर्जी से तलवार लेकर चल रहा हूं.
इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा का कहना है कि हनुमान जी सनातन धर्म में भक्ति शक्ति का स्वरूप होता है. यह पूछे जाने पर कि ऐसे में शोभा यात्रा में शांति भंग न हो, इसके लिए क्या उपाय किए गए हैं. इस सवाल के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि हनुमान जी सब सही करेंगे.
दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार यानि 9 अप्रैल को हिंदू रक्षा दल की शोभायात्रा सौ फुटा रोड लोनी में निकल रही है जो ट्रोनिका सिटी में जाकर खत्म होगी. इस शोभायात्रा में लगभग 50 झांकियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, हजारों की संख्या में हिंदू रक्षा दल के सदस्य सड़कों पर उतरे हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. ये शोभायात्रा ट्रोनिका सिटी के हनुमान मंदिर पर जाकर खत्म होगी.
दूसरी तरफ हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. शोभा यात्रा सेक्टर-45 स्थित कांशीराम पार्क से शुरू होकर सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी. 10 किलोमीटर तक की हनुमान शोभायात्रा के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसमें 200 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शोभा यात्रा पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. डीसीपी हरीश चंद्र के मुताबिक नोएडा में जिस रूट से शोभायात्रा निकाली जा रही है, उससे जुड़े संवेदनशील जगहों पर फोर्स तैनात कर दी गई है. अगर किसी ने शोभा यात्रा के दौरान अशांति फैलाने की हरकत की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: 26 अप्रैल को हो सकता है MCD मेयर पद का चुनाव, शैली ओबेरॉय ने भेजा प्रस्ताव