Noida Accident News: नोएडा (Noida) में तेज रफ्तार कार ने जोमैटो ( (Zomato) के एक डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, 25-26 दिसंबर की रात चार मूर्ति चौक के पास एक दुर्घटना की सूचना मिली कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक चालक को टक्कर मार दी थी.


सूचना मिलने के बाद सेक्टर 113 थाने की पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को ग्रेटर नोएडा के बिसरख अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी परविंदर कुमार के रूप में की गई. उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 


वाहन को पुलिस ने किया जब्त 


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार पर डिस्ट्रिक्ट जज का स्टीकर लगा हुआ था. हालांकि, पुलिस ने इस वाहन के मालिक के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने बड़ा हादसा हुआ था. एक सवारी से भरी बस पलट जाने से कई लोग लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत की हुई थी. बताया जा रहा है कि ये बस झांसी से होते हुए दिल्ली जा रही थी. बस करीब 15 से 20 फीट नीचे जा गिरी थी.


लापरवाही के चलते हो रहे हादसे


लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की वजह से हादसे हो रहे हैं. कई जगहों पर तो कई वाहन आपस में टकरा जा रहे हैं. चालकों को लगातार इसके लिए सतर्क किया जा रहा है और गाड़ी कम स्पीड से चलाने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद कई लोग लापरवाही कर रहे हैं.


Noida Cyber Crime: अगर आपके पास भी आ रहा है ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का ऑफर तो हो जाएं सावधान! शख्स से ठग लिए डेढ़ लाख