Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के वजीराबाद (Wazirabad) इलाके में एक कुत्ते को बचाने में सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बिहारीपुर निवासी राहुल के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि उन्हें गुरूवार को रात करीब 11:29 बजे सूचना मिली कि पुस्ता रोड पर एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हालत में मिला है. पुलिस के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गली के एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में मोटर साइकिल सवार राहुल फिसल कर गिर गया और वहां से गुजर रही एक पिकअप वैन की चपेट में आ गया.


पिकअप वैन ने मारी टक्कर
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक मोटरसाइकिल से गिरने के बाद राहुल को वहां से गुजर रही एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. सिर में चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के समय राहुल ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वजीराबाद पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. राहुल अविवाहित था और पिछले करीब एक साल से कड़कड़डूमा अदालत परिसर के पास लीला होटल में सहायक एवं रसोइये का काम करता था. पुलिस ने बताया कि उसके पिता यहां दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के किचन में काम करते हैं.


दिल्ली में AAP-BJP में तनातनी के बीच आज विधानसभा का विशेष सत्र, हंगामेदार रहने के आसार


अधिकतर कुत्ते दौड़ते हैं बाइक के पीछे
आपको बता दें अधिकतर सुनसान सड़क पर या अक्सर रात के समय बाइक के पीछे कुत्ते दौड़ने लगते हैं जिनसे बचने के लिए लोग अक्सर अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देते हैं लेकिन ऐसे में ध्यान भटकने के कारण आपके साथ दुघर्टना भी हो सकती है. ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर कुत्ते ऐसा करते क्यों हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है? खैर कुत्तों के ऐसे भौंकने के तो ढेर सारी वजहें हो सकती हैं, लेकिन अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो आप इससे कैसे बच सकते हैं. 


कैसे बचकर निकलें
कभी भी ऐसी स्थिति में होने पर आपको अपनी बाइक की गति को नहीं बढ़ाना चाहिए बल्कि आपको कुत्तों के पास से आराम से बाइक निकालनी चाहिए. यदि आपकी बाइक गति पहले से अधिक हो तो आपको रफ्तार कम कर लेनी चाहिए. यदि फिर भी कुत्ते आपका पीछा करें या आप पर भौंकें तो अपनी गति और धीमी करते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ जाएं. कभी भी बाइक की स्पीड को तेज करके ऐसी स्थिति से निकलने का प्रयास न करें नहीं तो कुत्ते भी आपका तेज गति से पीछा करने लगेंगे.



ये भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: नोएडा में लंपी स्किन बीमारी के तीन केस मिले, यूपी में दिल्ली-हरियाणा से पशुओं के आने पर रोक