Delhi News: नॉर्थ दिल्ली (North Delhi) के सब्जी मंडी इलाके में एक पार्टी के दौरान 19 साल के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. उन्होंने आगे बताया कि कबीर बस्ती निवासी नाजिम को उसके पड़ोसी राहुल ने शुक्रवार को दोपहर करीब 12.20 बजे हॉस्पिटल ले गया. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने नाजिम को मृत घोषित कर दिया.


गलती से चली गोली
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि नाजिम भूरा के घर एक पार्टी में था. एक सीनीयर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोके पर मौजूद लोगों के मुताबिक किसी ने गलती से गोली चला दी और गोली नाजिम के गले में लग गई. पुलिस ने आगे कहा कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.


दो दिन पहले भी हुई थी घटना
वहीं दो दिन पहले उत्तरी दिल्ली के मलका गंज सब्जी मंडी इलाके में आपसी कहासुनी में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी. उत्तरी जिले की पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को रविवार रात 10:19 पर एचआरएच अस्पताल से सूचना मिली कि मलकागंज, सब्जी मंडी इलाके से 2 युवकों को अस्पताल लाया गया है जो बुरी तरीके से घायल हैं. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि 2 घायल युवकों में से एक 19 वर्षीय प्रिंस नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उसके भाई का इलाज एम्स ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया है कि रविवार रात आरोपी सिद्धार्थ ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें 19 वर्षीय प्रिंस की मौत हो गई. वहीं मृतक का भाई 21 वर्षीय मिहिर जो गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को भी गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें-
Delhi Admission: डीयू में छात्राओं को मिलने वाली कट-ऑफ छूट इस बार खत्म, पहले होता था ये फायदा



DU Admission 2022: डीयू स्पोर्ट्स और ECA कोटे में एडमिशन के लिए ऐसे बनेगा स्कोर कार्ड, फिजिकल टेस्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने