North Delhi Municipal Corporation: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है और पिछले कई सालों से पक्के होने की मांग कर रहे सफाई कर्मचारियों को राहत दी है. शुक्रवार को हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नॉर्थ एमसीडी ने 6646 सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर दिया है यह वह कर्मचारी हैं जिनकी नियुक्ति साल 1998 से 2003 के बीच हुई है, जिसमें कि 6646 कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा, वहीं इससे पहले 975 सफाई कर्मचारियों को नॉर्थ एमसीडी पक्का कर चुकी है.


स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन ने बताया कि नॉर्थ एमसीडी में 2673 खाली पद हैं जिनमें से 500 पदों पर भर्ती हो चुकी है ऐसे में 6646 सफाई कर्मचारियों को पक्की किए जाने के लिए और पदों को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1998 से लेकर 2003 तक के सभी कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है और 2006 से इन सभी कर्मचारियों को सभी बेनिफिट्स दिए जाएंगे जो किसी भी स्थायी कर्मचारी को मिलते हैं. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया, हालांकि अभी इसे सदन में भी रखा जाएगा और वहां से मंजूरी मिल जाने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे दिल्ली नगर निगम मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष रणधीर गागट ने कहा कि हम निगम का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारी इन मांगों को पूरा किया. हम पिछले 22 सालों से अस्थायी कर्मचारी के रूप में निगम में काम कर रहे थे, वहीं स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में कर्मचारियों को पक्का किए जाने का वादा किया था जिसे पूरा किया गया है और अब अगले चरण में साल 2003-2006 तक के करीब 1500 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जुड़ेंगे 12 हजार नए ‘स्मार्ट क्लासरूम’, मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें डिटेल्स


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने से पहले पढ़ें यह खबर, रविवार को बंद रहेंगे यह स्टेशन