Delhi Crime: प्यार और बदले की आग इंसान को किस कदर अंधा बना देती है, इसकी बानगी राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में देखने को मिली. यहां एक 25 वर्षीय शादीशुदा शख्स का दिल एक लड़की पर आ गया और वो उससे एक तरफा प्यार करने लगा. एक दिन शादी की नीयत से उसने अपने प्यार का इजहार उस लड़की से कर दिया. लेकिन उसके पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के कारण लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया. बस फिर क्या था, उस शख्स ने उसके प्रस्ताव को ठुकराए जाने से खुद को अपमानित मान कर उससे बदला लेने की ठान ली और उसके पूरे परिवार को बदनाम करने की योजना बनाई.


इसके लिए उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुना, जिस पर उसने उस लड़की की 15 वर्षीय नाबालिग बहन की एक फर्जी प्रोफाइल बनाई और उस पर नाबालिग की फ़ोटो के साथ अश्लील-आपत्तिजनक मैसेज और ऑडियो डाल कर पोस्ट कर दिया. इतना ही नहीं उसने उस आईडी से नाबालिग समेत उसके सभी रिश्तेदारों को उस आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजे. नाबालिग की मां को जब उसकी बेटी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उसके रिश्तेदारों की आईडी पर फर्जी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट और आपत्तिजनक मैसेज आने का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को किसी अज्ञात शख्स द्वारा उनकी नाबालिग बेटी के नाम और फ़ोटो का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम और परेशान करने की बात बताई. नाबालिग लड़की की मां के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की.


टेक्निकल सर्विलांस से हुई आरोपी की पहचान


डीसीपी जॉय तिर्की के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन की देखरेख में एसएचओ साइबर थाना विजय कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अंकित और अमित की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था. जांच में जुटी पुलिस टीम ने कथित फर्जी इंस्टाग्राम आईडी का तकनीकी विवरण प्राप्त कर उसका गहन विश्लेषण किया. इसके अलावा स्थानीय खुफिया जानकारी भी एकत्र की गई. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और सुरागों एवं जानकारी के आधार पर पुलिस संदिग्ध की पहचान करने में कामयाब हुई. इसके बाद पुलिस ने सूत्रों को तैनात कर उसके बारे में जानकारियों को विकसित किया और छापेमारी कर उसे दबोच लिया. इस मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान, फुरकान के रूप में हुई. वह मौजपुर के कबीर नगर इलाके का रहने वाला है. उंसके कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है.


सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि, शिकायतकर्ता महिला उसकी बहन की किरायेदार है और किराया लेने के बहाने अक्सर वह उसके घर आया-जाया करता था. उसकी बड़ी बेटी से वह प्यार करने लगा और उससे शादी करना चाहता था. उसने जब अपनी मंशा उंसके सामने इजहार की तो उसने उसके प्यार को ठुकरा दिया. जिसका बदला लेने और पूरे परिवार को बदनाम करने की नीयत से उसने, लड़की की छोटी बहन की फर्जी प्रोफाइल बनाई और उस पर आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज पोस्ट किया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.