North East Express Train Accident: अरविंद केजरीवाल ने बक्सर ट्रेन हादसे को बताया दुखद, केंद्र को सतर्क रहने की दी हिदायत
North East Express Train: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया, उन सभी परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे (North East Express Train Accident) पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) में हुए ट्रेन हादसे पर केन्द्र सरकार को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है. साथ ही ये भी कहा है कि बिहार के बक्सर में हुआ ट्रेन हादसा बेहद दुखद है.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि आप को समाप्त करने के लिए बीजेपी की सरकार षडयंत्र रच रही है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया समेत उनके कई नेताओं के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर उसकी जांच कराई जा रही है. अदालत में अभी तक कोई साक्ष्य पेश नहीं किया जा सका है. इसक बावजूद आप के नेताओं पर एक-एक कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसा जान बूझकर कराया जा रहा है. सच यह है कि बीजेपी आप सरकार के जन हितैषी कार्यों की वजह से डरी हुई है.
एक्सीडेंट के बाद 10 ट्रेनें रद्द
बक्सर में नॉर्थ ईस्ट ट्रेन एक्सीडेंट के बाद इस रूट की 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 21 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिकक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना-पुरी स्पेशल (03230), सासाराम-आरा स्पेशल (03620), भभुआ रोड एक्सप्रेस स्पेशल (03617), पटना - डीडीयू मेमू पास स्पेशल (03203), पटना-बक्सर मेमू पास स्पेशल (03375) शामिल हैं. दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जो पटना-डीडीयू एक्सप्रेस (13209) और डीडीयू-पटना एक्सप्रेस (13210) हैं. जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं उनमें रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस (15548), डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15945), मगध एक्सप्रेस (20802), बरौनी एक्सप्रेस (19483), आसनसोल एसएफ एक्सप्रेस (12362), गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450), ब्रह्मपुत्र मेल (15657) सहित अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली के ये हैं जानलेवा 13 हॉटस्पॉट, सरकार ने बनाई कोऑर्डिनेशन टीमें, जानें पूरा एक्शन प्लान