Delhi: पहलवानों के समर्थन में उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत, उठाया ये बड़ा कदम
Wrestlers Protest: पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने एक चिट्ठी सौंपी.
![Delhi: पहलवानों के समर्थन में उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत, उठाया ये बड़ा कदम North India's largest khap panchayat Palam 360 came out in support of wrestlers ann Delhi: पहलवानों के समर्थन में उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत, उठाया ये बड़ा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/16/2b2023e34512f1eeee2f53cdaae048f61684255048726371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 24 दिनों से पहलावनों का अनवरत धरना-प्रदर्शन जारी है और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अब तक इस मामले में सिर्फ एफआईआर ही हो पाई है जिसे लेकर पहलवानों और उनका समर्थन कर रहे विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों में रोष है. पहलवानों का ये प्रदर्शन अब आंदोलन का रूप ले चुका है और देश भर के लोगों से उन्हें समर्थन भी मिल रहा है.
पहलवानों के समर्थन में उतरी उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत
उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत अब इन पहलवानों के समर्थन में उतर आई है. खाप पंचायत पालम 360 गांव के प्रतिनिधियों ने रविवार को पहलावनों के समर्थन में जहां कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध जाहिर किया तो वहीं अब पहलवानों के समर्थन में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पालम 360 गांव के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें एक चिट्ठी सौंपी जिसमें उन्होंने देश का मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ हुए यौन-उत्पीड़न और कथित आरोपी के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है जिससे जल्द से जल्द प्रदर्शनकारी पहलावनों को न्याय मिल सके. इस दौरान अलग-अलग पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे.
पहलवानों ने दी ये चेतावनी
बता दें कि भारत के पहलवान पिछले 24 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पहलवानों की मांग है कि 21 मई तक बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए. पहलवानों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर 21 मई के बाद बड़ा फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Delhi: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के सुझाव पर पहलवान करेंगे फैसला? आंदोलन को लेकर दिए ये संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)