Delhi: माता वैष्णो देवी के दर्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
Delhi Katra Train: दिल्ली से कटरा जाने के लिए अब उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली से कटरा के लिए दो और तीन जुलाई को रवाना होगी.
![Delhi: माता वैष्णो देवी के दर्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला Northern Railway to run special train to visit shri Mata Vaishno Devi from delhi to katra ann Delhi: माता वैष्णो देवी के दर्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/c7a6b827dd82723b19c2c3a5a1fa21cf1688137959859129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: अगर आप श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की यात्रा का प्लान कर रहें और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर रेल्वे ने जम्मू और कटरा जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए, समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाने की घोषणा की है. दोनों ट्रेनें, श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी. ये ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा उधमपुर होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गतिशक्ति समर स्पेशल ट्रेन (04087/04088), नई दिल्ली से 2 जुलाई को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 3 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह शाम साढ़े 6 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी.
पुरानी दिल्ली से यह है ट्रेन का शेड्यूल
वहीं, पुरानी दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा समर स्पेशल ट्रेन (04095/04096), पुरानी दिल्ली से 3 जुलाई को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 4 जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06.50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में वानानुकूलित के साथ स्लीपर और जेनरल कोच भी लगाए जाएंगे.
रेलवे समय-समय पर चलाती है स्पेशल ट्रेन
इस मौसम में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए काफी संख्या के लोग यात्रा की योजना बनाते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने से लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है. यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे कई मौकों पर स्पेशल ट्रेन चलाती है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी तक समर स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है, जिससे यात्रा टिकट प्राप्त करने में लोगों को सुविधा ही और सहज-सुखद तरीके से वे अपनी यात्रा को पूरी कर सकें.
ये भी पढ़ें- Delhi: मणिपुर में राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर AAP का बड़ा बयान- 'जहां भी संकट को वहां...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)