उत्तर-पश्चिम दिल्ली में बंद दुकान के बाहर कार पार्किंग को लेकर विवाद, युवक को मारा चाकू
Delhi Crime: उत्तर-पश्चिम जिले के भारत नगर थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी रोहित झा और मान सिंह उर्फ पपैया है.
Delhi News: उत्तर-पश्चिम जिले के भारत नगर थाना की पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमले के दो आरोपियों को वारदात के महज चंद घंटों के भीतर ही दबोचने में कमायाबी पाई है. जिनकी पहचान, रोहित झा और मान सिंह उर्फ पपैया के रूप में हुई है. ये दोनों दिल्ली के वजीरपुर स्थित जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है.
कार पार्क करने के दौरान शुरू हुआ विवाद
डीसीपी अभिषेक ढाणियां ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को भारत नगर थाने में हाथापाई की सूचना मिली थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि पीड़ित युवक अंकित, जो वजीरपुर का ही रहने वाला है, वह पांडव नगर में एक शादी का फंक्शन अटेंड कर वापस लौटा था और घर के सामने ही एक बंद पड़े दुकान के बाहर अपनी कार को पार्क कर रहा था. जिस पर वहां खड़े दो युवकों ने आपत्ति जताई और इसे लेकर वे उसके साथ मारपीट करने लगे.
मारपीट के दौरान दो युवकों ने पीड़ित को मारा चाकू
इसी दौरान एक युवक ने अंकित को चाकू मार दिया. इन सबके बीच जब अंकित के पिता ने वहां पहुंच कर बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और वहां से भागने लगे. हालांकि, एक आरोपी रोहित झा को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि मान सिंह वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया था.
लेकिन इंस्पेक्टर राजेश विजय, एएसआई पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, कॉन्स्टेबल लोकेंद्र और राम बाबू की टीम ने उंसके ठिकानों पर छापेमारी कर जल्दी ही उसे भी दबोच लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 18 राउंड गोलियां चलाने वालों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर बाबा ने करवाई थी फायरिंग