Kashmiri Pandits के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- इनकी सरकार में एक भी परिवार घाटी नहीं लौटा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि पार्टी ने सत्ता में आने के बाद से उनमें से कितने लोगों को घाटी में फिर से बसाया है.
![Kashmiri Pandits के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- इनकी सरकार में एक भी परिवार घाटी नहीं लौटा Not a single Kashmiri Pandit family returned to the Valley during BJP rule Claims Delhi cm Arvind Kejriwal Kashmiri Pandits के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- इनकी सरकार में एक भी परिवार घाटी नहीं लौटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/996f526ff67904283eea2085cfacb2b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के पलायन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सवाल किया कि पार्टी ने सत्ता में आने के बाद से उनमें से कितने लोगों को घाटी में फिर से बसाया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग शुरू होने के बीच केजरीवाल ने एक बार फिर सुझाव दिया कि इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया जाना चाहिए और इससे अब तक हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए.
फिल्म पर अपनी टिप्पणी और बीजेपी की आलोचना पर एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 25 वर्षों में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद से, पिछले आठ वर्ष समेत 13 वर्ष में केंद्र में बीजेपी की सरकारें रही हैं. क्या इस अवधि में किसी कश्मीरी पंडित परिवार का पुनर्वास हुआ है? एक भी परिवार कश्मीर नहीं लौटा है.’’
त्रासदी पर पैसा कमा रही बीजेपी- अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर पंडित अपने घरों को लौट सकें, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए हैं और आरोप लगाया कि बीजेपी फिल्म के माध्यम से ‘‘किसी की त्रासदी पर पैसा कमा रही है.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक अपराध है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. हम मांग करते हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया जाए. इससे कमाए गए पैसे को कश्मीरी पंडितों के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए.’’
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में पहली बार यह सुझाव दिया था. उन्होंने फिल्म को कर-मुक्त बनाने के कदम की आलोचना की थी और फिल्म निर्माता को सुझाव दिया था कि वह इसे यूट्यूब पर डाल दें ताकि सभी लोग इसे देख सकें. उन्होंने फिल्म के प्रचार के लिए बीजेपी नेताओं पर भी कटाक्ष किया था.
बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जान गंवाने वालों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल और आप के अन्य विधायकों के हंसते हुए दिखने वाली एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बीजेपी महासचिव बी एल संतोष ने ट्वीट किया था, ‘‘इसे कभी नहीं भूलें.’’
बी एल संतोष ने ट्वीट में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘‘वे उन लोगों पर हंस रहे हैं जिन्होंने आतंकवाद के कारण जम्मू कश्मीर में अपनी जान गंवाई, उन माताओं पर हंस रहे हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया, जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया, जो सुरक्षा बल मारे गए, जो महिलाएं मारी गईं, जिन बच्चों को गोली मारी गई थी...बेशर्म अराजकतावादी.’’ बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया था, ‘‘हिंदुओं से नफरत करने वालों का चेहरा ऐसा दिखता है.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)