UPSC Results: पलवल नहीं सोनीपत की निधि का हुआ UPSC में सेलेक्शन, फोन कर मांगी माफी, बधाई भी दी
पलवल में UPSC के रिजल्ट देखने में गलती होने का मामला सामने आया है. दरअसल, यूपीएससी में 524 रैंक सोनीपत की निधि ने हासिल किया है.
![UPSC Results: पलवल नहीं सोनीपत की निधि का हुआ UPSC में सेलेक्शन, फोन कर मांगी माफी, बधाई भी दी Not from Palwal, Nidhi of Sonipat got selected in UPSC, apologized and congratulated also UPSC Results: पलवल नहीं सोनीपत की निधि का हुआ UPSC में सेलेक्शन, फोन कर मांगी माफी, बधाई भी दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/01/9efbb5d813ad1b70a39067ac69e5fc93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Palwal News: यूपीएससी (UPSC) के रिजल्ट देखने में गलती का एक और मामला सामने आया है. दरअसल पलवल (Palwal) जिले के सिहोल गांव निवासी बस ड्राइवर की बेटी ने 524 रैंक हासिल करने का दावा किया था जो गलत साबित हुआ है. दरअसल, पलवल की रहने वाली निधि ने पहले यह दावा किया था कि UPSC परीक्षा में उसने 524 रैंक हासिल किया है पर यह रैंक उनका नहीं है यह सोनीपत की रहने वाली निधि का है. दोनों का नाम निधि है और रोल नंबर भी मिलता-जुलता है. इसलिए रिजल्ट देखने में गलत फहमी हो गई.
पलवल की निधि ने सोनीपत की निधि से मांगी माफी
यूपीएससी रिजल्ट देखने में हुई यह गलती सामने आने के बाद अब पलवल की निधि गहलोत ने सोनीपत की निधि से व्हाट्सएप पर माफी मांगते हुए लिखा कि बहन मुझसे गलती हुई है. यूपीएससी में मेरा नहीं बल्कि आपका चयन हुआ है. आपको बहुत-बहुत बधाई. निधि ने माफी मांगते हुई कहा कि उन्होंने भूल से गलत रोल नंबर देख लिया थी. आपको बता दें कि पलवल की निधि का रोल नंबर 822045 और सोनीपत की निधि का रोल नंबर 821045 है. इसे लेकर ही पलवल की निधि ने माफी मांगी है. उन्होंने पूरा रोल नंबर नहीं देखा, उन्होंने जब रोल नंबर के अंत में 45 देखा और नाम निधि देखा तो लगा उनकी यूपीएससी में 524 रैंक आई है.
रिजल्ट देखने के बाद उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों को बता दिया. जिसके बाद यह बात पूरे जिले में फैल गई. वहीं सोनीपत के जिस निधि ने यूपीएससी में 524 अंक हासिल किया वह जागसी गांव की रहने वाली है और उनके पिता का नाम बलवान सिंह है.
यह भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala के सपनों को पूरा होते देखना चाहते हैं गांव वाले, सरकार के सामने रखी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)