Delhi News: दिल्ली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के हालात क्या हैं, इसे बताने की जरूरत नहीं है. चिंता की बात यह है कि जितनी सुविधा और क्षमता पब्लिक ट्रांसपोर्ट की है, ड्राइवरों और कंडक्टरों की लापरवाही की वजह से उसका भी कुशलतम इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. डीटीसी ड्राइवरों के मनमाने रवैये की वजह से डीटीसी में सफर करने वाले लोगों को आये दिन परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब डीटीसी ड्राइवर ऐसा नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए कि महिला यात्रियों की शिकायत दिल्ली सरकार तक पहुंचने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल हरकत में आ गए हैं. उन्होंने ट्विटकर कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त के काबिल नहीं है. 


 सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं यात्रियों को देख​कर डीटीसी ड्राइवर द्वारा बस नहीं रोकने की शि​कायत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अपने ​ट्वीट में लिखा है कि ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस केवल इसलिए नहीं रोकते कि महिलाओं का डीटीसी बस में सफर फ्री है. इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी बस ड्राइवर के खिफाल सख्त एक्शन लिया जा रहा है. 



डीटीसी ड्राइवर की लापरवाही आई सामने


सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला महिला यात्रियों को देखकर ड्राइवर द्वारा बस न रोकने का एक वीडियो सामने आने का बाद लिया है. वीडियो में साफतौर पद देखा जा सकता है कि तीन महिलाएं डीटीसी बस के इंतजार में स्टैंड पर खड़ी है. डीटीसी बस आने पर वह बस को रुकने के लिए के लिए भी कहती हैं, लेकिन बस ड्राइवर उसी स्टैंड पर एक यात्री को उतारने के बाद तीनों महिलाओं को बस में चढ़ाए बगैर गाड़ी को भगा लेता है और महिलाएं निराश होकर इस  तरह की परेशानी को झेलने के लिए मजबूर होती हैं. 


सीएम ने दिया इस बात का भरोसा


बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम के कर्मियों के लापरवाही वाला ये रवैया नया नहीं है. इस ​तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि यह घटना लुटियन जोन इलाके की है और यह मामला सीएम तक एक शिकायत के रूप में पहुंच गया है. इसके बाद सीएम ने ट्विटकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई को लोगों को भरोसा दिया है. साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की हरकत हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती. 


यह भी पढ़ें: Delhi: 'देश विकसित तभी बनेगा, जब देश का हर युवा स्किल्ड हों', शिक्षा मंत्री बोलीं- युवाओं को हुनरमंद बनाना पहली प्राथमिकता