Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर हुए फैसलों के बाद क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के बाद अब सरकार ने यहां कोरोना से संबंधित पाबंदियों में छूट देने का फैसला किया है. अब यहां मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये ही फाइन लगेगा.
![Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर हुए फैसलों के बाद क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल? Not wearing mask fine reduced to Rs 500 in Delhi Delhi Corona Guidelines: दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों पर हुए फैसलों के बाद क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/24fdee00e5a7ee9f957b0241990ec1f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक के कोरोना से बचाव संबंधित कई पाबंदियों को खत्म या उसमें छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत दिल्ली सरकार के तमाम स्कूल अब पूरी तरह से एक अप्रैल से ऑफलाइन रूप में चलेंगे. साथ ही दिल्ली क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों पर लगने वाले फाइन की राशि भी अब घटाकर 500 रुपये कर दी गई है. बता दें कि अब तक मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली में 2000 रुपये जुर्माना लगता था.
गुरुवार को सामने आए इतने मामले
हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को अभी भी कोरोना से बचाव करने की सलाह दी है. कोरोना के मामलों की बात करें तो गुरुवार को राजधानी दिल्ली में इसके 556 मामले दर्ज किए गए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस संबंध में जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई.
Delhi News: कोरोना काल में साइबर अपराधों में इजाफा, दिल्ली पुलिस ने 291 को किया गिरफ्तार
बता दें कि कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियों को हटाने या उसमें छूट देने संबंधी मामलों पर निर्णय लेने के लिए डीडीएमए ने दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग आयोजित की थी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित रहे.
दिल्ली में फिलहाल 2276 एक्टिव केस
वहीं, दिल्ली में कोरोना के हाल की बात करें तो यहां अब तक कोरोना के 18 लाख 58 हजार 154 मामले आ चुके हैं. इसमें से 18 लाख 29 हजार 763 लोग ठीक हुए हैं और 26 हजार 115 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल 2276 एक्टिव केस हैं. यहां अब तक टीकों की 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 761 डोजें दी जा चुकी हैं.
Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)