Delhi News: जम्मू कश्मीर में पैरामिल्ट्री फ़ोर्स के अधिकारियों को निशाना बनाकर धोखाधड़ी करता था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अनंतनाग के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने डिटेंशन आर्डर जारी किया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात धोखेबाज़ को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम बिलाल अहमद लोन है जो कुपवाड़ा का रहने वाला है. इस ठग की जम्मू-कश्मीर की पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी के खिलाफ जम्मू कश्मीर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी के 14 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पैरामिल्ट्री फ़ोर्स के अधिकारियों को कार लोन दिलाने के नाम पर या बैंक की फ़र्ज़ी एनओसी के जरिये गाड़ी बेचकर धोखाधड़ी करता था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी बिलाल अहमद की लोकेशन दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके की आ रही थी. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की. शुरुआत में छापेमारी के दौरान बिलाल अहमद ने इस तरह का माहौल बनाया कि लोगों की भीड़ भी पुलिस का विरोध करने लगी. लेकिन बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसे जम्मू कश्मीर अधिकारियों द्वारा उसके खिलाफ जारी जांच के बारे में पता था. इसलिए जानबूझकर वह यहां पर छुप कर रह रहा था.
पुलिस के मुताबिक बिलाल अहमद ने जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ धोखाधड़ी की है. आरोपी गाड़ी के लिए लोन दिलवाने के नाम पर चीटिंग कर रहा था या फिर लोन लेकर खरीदी गई गाड़ी के बैंक द्वारा जारी फर्जी एनओसी तैयार कर उन गाड़ियों को बेच देता था. इसके निशाने पर अधिकतर पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी रहते थे. पुलिस ने आरोपी के पास से 7 डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं जो कि सीआरपीएफ के अधिकारियों के नाम पर थे. इतना ही नहीं कई बैंकों के फर्जी स्टांप भी पुलिस ने इसके पास से बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें: भीषण ठंड और बिजली कटौती के बीच कश्मीरियों ने अपनाया पुराना तरीका, कांगड़ी और हमाम बना सहारा