Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली यमुना के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी की वजह से राजधानी में रहने वाले लोग चारों तरफ से कई तरह की परेशानियों में घिर गए हैं. एक तरफ बारिश से दिल्ली के अधिकतर रिहायशी इलाके और सड़कें जल-मग्न हो गई हैं तो दूसरी तरह दिल्ली की तीन बड़े वाटर संयंत्रों के बंद होने से दिल्लीवालों के सामने पीने के पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.
दरअसल, यमुना में बाढ़ की वजह से राजधानी के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने कीवजह से दिल्ली के अधिकतर इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा है कि यमुना पानी कम होते ही इसे जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ताजा हालातों को साझा करते हुए ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, "यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़े हैं. इस वजह से दिल्ली के बड़े हिससे में पानी की परेशानी उठ खड़ी हुई है. सीएम ने बताया है कि जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली के इन इलाकों में पानी की हो सकती है किल्लत
दिल्ली जल बोर्ड के अधीन संचालित वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बंद होने से कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी में पानी आपूर्ति बाधित रह सकती है. इसके अलावा कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार और अंबेडकर नगर में भी लाखों लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. प्रहलादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग में भी पानी आपूर्ति बाधित रह सकती है. जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के इलाके, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में पानी की कमी की दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ेगा.
बाढ़ और बारिश से थमी दिल्ली
बता दें कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर गुरुवार को और ज्यादा बढ़ गया है. 13 जुलाई को यमुना का पानी खतरे के निशान से 208.62 मीटर के ऊपर बह रहा है. जल स्तर बढ़ने से डूब वाले क्षेत्र की जीटी करनाल रोड, कश्मीरी गेट, आईटीओ, दिल्ली गेट सहित दर्जनों सड़कें डूब गई हैं. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण अधिकतर इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है. कई क्षेत्रों में पूरी तरह से जलमग्न की स्थिति है. हजारों लोगों अपना घर कैंप में रहने के लिए मजबूर हुए हैं. इन हालातों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में 'आपातकाल' से निपटने के लिए 4-लेयर फॉर्मूला तैयार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान