Lithium Ion Battery E-Rickshaw:  दिल्ली में अब उन्हीं कंपनियों को ई-रिक्शा बेचने की इजाजत मिलेगी, जिनके रिक्शे में लिथियम आयन की बैट्री लगी होगी. परिवहन विभाग की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किये गए हैं. आदेश में साफ कहा गया है कि केवल लिथियम आयन बैट्री से तैयार ई-रिक्शा बेचने की इजाजत होगी. साथ ही परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध ड्राइविंग लाइसेंस खरीदार के नाम पर होने पर ही उसे ई-रिक्शा बेचा जाएगा.



सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने लिया फैसला


बता दें कि हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं लिथियम आयन बैटरी को सुरक्षित माना जाता है. इसके फटने या इसमें आग लगने की गुंजाइश अन्य बैटरियों के मुकाबले कम होती है. हालांकि लिथियम आयन बैटरी लेड एसिड सेल बैटरी की तुलना में थोड़ी महंगी होती हैं.


बिना लाइसेंस के ऑटो चालकों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली सरकार उन ऑटो चालकों पर कार्रवाई कर रही है जो बिना लाइसेंस के ऑटो चला रहे हैं. सरकार ऐसे अवैध ऑटो को जब्त कर रही है. इसके अलावा सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि कोई भी कंपनी तभी ऑटो बेचेगी जब क्रेता के पास परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध ड्राइविंग लाइसेंस होगा.


लेड एसिड बैट्री से महंगी होती हैं लिथियम आयन बैट्री


दिल्ली सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया है. लेड एसिड बैटरी 9 से 10 हजार रुपये की आती है जबकि लिथियम बैट्री की कीमत थोड़ी अधिक है. लिथियम बैटरी की कीमत 30 हजार से शुरू होती है और 40-50 हजार रुपए तक जाती है. लेड बैटरी के फटने या आग लगने की संभावना भी अधिक है 


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, AAP अन्य दलों के साथ नहीं करेगी गठबंधन


'CM ठाकरे किसी काम के नहीं, हमें 20 फुट नीचे गाड़ने को कहा गया', दिल्ली पहुंचने से पहले गरजीं नवनीत राणा