Social Media Post: पिछले कई सालों से सोशल मीडिया एक सशक्त आवाज उठाने का माध्यम बना है. सोशल मीडिया ने लोगों को बोलने और लिखने का प्लेटफॉर्म तो दिया ही है, लेकिन इसका दुरुपयोग भी काफी हद तक बढ़ गया है. अब सोशल मीडिया पर हेट स्पीच और फेक न्यूज रोकने के लिए इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली ने 'रॉबिनहुड टूल' बनाया है. इसके लिए आईआईआईटी ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया साइट के डाटा का विश्लेषण कर रही है.
रिव्यू कर इसे प्रमाणित किया गया
इस प्रोजेक्ट से जुड़े लैबोरेटरी फॉर कम्प्यूटेशनल सोशल सिस्टम्स के निदेशक और हेड ऑफ सेंटर फॉर एआई एसोसिएट प्रोफेसर तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि "इस टूल का नाम रॉबिनहुड है. इसकी एक्युरेसी 80-85 फीसदी है. हम यह नहीं कह सकते कि यह पहला टूल है और लोगों के पास भी इस प्रकार के टूल होंगे. लेकिन, हमारी एक्युरेसी अधिक है. इसका रिसर्च पेपर पब्लिश हुआ है. हमारा पेपर रिव्यू कर इसे प्रमाणित किया गया है." एक्युरेसी यानि कि यह यंत्र 80-85 फीदसी तक ठीक जानकारी देगा.
टूल को तैयार करने में पांच हजार हैशटैग लिए
उन्होंने कहा, इस टूल को तैयार करने के लिए हमने पांच हजार हैशटैग लिए थे. वहीं, 50 लाख ट्वीट का विश्लेषण किया था. इसका एल्गोरिदम तैयार कर एक डेटाबेस तैयार किया गया है. हमारी टीम ने यूजर के व्यवहार, मैसेज का कंटेट और ग्राफ स्ट्रक्चर की मदद से एल्गोरिदम के माध्यम से टूल तैयार किया है. इसके लिए दो टाइप के टूल हैं. एक साफ्टवेयर है और दूसरा वेब बेस्ड टूल है. इंटेलीजेंस एंड स्ट्रेटजिक यूनिट दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का कहना है कि यह टूल उपयोगी साबित हो सकती है. इससे हमें जांच में मदद मिलेगी.