Loudspeaker Row: महाराष्ट्र (Maharashtra) में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर उठे विवाद के बीच पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के सांसद और भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दिल्ली में भी लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
वर्मा ने LG और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा है लेटर
एलजी, पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और नगर आयुक्त को अलग-अलग भेजे गए अपने लेटर में वर्मा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को या तो हटा दिया जाना चाहिए या वॉल्यूम को कम स्तर पर रखा जाना चाहिए ताकि सिर्फ परिसर में आवाज सुनाई दे और शांति भंग न होने पाए, खासकर छात्रों, गंभीर रूप से बीमार मरीजों और आसपास के लोगों के लिए.”
वर्मा ने यूपी में लाउडस्पीकर हटाने की दिया उदाहरण
वर्मा ने आगे कहा, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उचित रूप से पालन किया है, "ऐसा ही अन्य राज्यों को भी करने की जरूरत है."वर्मा ने अपने पत्र में कहा, "यह अनुरोध है कि यूपी सरकार की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं, ताकि लोगों में शांतिपूर्ण माहौल हो सके."
वर्मा ने अपने ट्वीट के साथ पत्र किया अटैच
पत्र को संलग्न करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने पत्र लिखा है...कहा है कि धार्मिक स्थलों का दुरुपयोग हो रहा है, लाउडस्पीकर का शोर बढ़ रहा है और सद्भाव बिगड़ रहा है. ऐसे लोगों के साथ दिल्ली सरकार खड़ी है. इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है.
यूपी में 10 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए
धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने और अन्य की मात्रा को अनुमेय सीमा के भीतर निर्धारित करने के लिए एक राज्यव्यापी अभियान 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ था. वहीं यूपी सरकार ने कहा कि इस मुद्दे पर अदालतों द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद, उसने बुधवार तक 10,900 से अधिक "अवैध" और "अनाधिकृत" लाउडस्पीकरों को हटा दिया है.
अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर लाउडस्पीकर लखनऊ (2,395) और गोरखपुर (1,788) क्षेत्रों से हटाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में 35,000 से अधिक लाउडस्पीकरों को निर्धारित डेसिबल सीमा के तहत लाया गया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Power: दिल्ली में बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए डीईआरसी की बैठक, विभाग ने दिए ये निर्दे