Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कड़े निर्णय ले रही है. सरकार के नए निर्णय के तहत अब दिल्ली में बीएस-6 मॉडल की बसों को ही एंट्री मिलेगी. सरकार के इस फैसले से यूपी से दिल्ली जाने वाली यूपी परिवहन निगम की 850 बसों पर ब्रेक लग गया है. यूपी परिवहन निगम के पास बीएस-6 मॉडल की केवल 150 बसें हैं.
अब केवल 150 बसों को ही मिलेगी दिल्ली में एंट्री
अब केवल ये ही बसें दिल्ली में एंट्री पा सकेंगी, बाकी बसें यूपी के कौशांबी बस अड्डे तक ही जाएंगी. उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधनक (प्राविधिक) अजीत सिंह ने बताया कि यूपी के करीब 50 बस अड्डों से दिल्ली के तीन बस अड्डों के लिए रोजाना करीब 850 से 950 बसें संचालित हो रही है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रवेश न मिलने से यात्रियों और रोडवेज के राजस्व पर खासा असर पड़ेगा. अब तो बसें केवल कौशांबी जाएंगी उनमें किराया 21 रुपए कम होगा.
दिल्ली के इन बस अड्डों तक जाती थीं यूपी की बसें
यूपी परिवहन निगम की बसें पहले दिल्ली के तीन बस अड्डों आनंद विहार बस टर्मिनल (450), सराय काले खां बस अड्डा (150) और कश्मीरी गेट बस टर्मिनल (350) तक जाती थीं, लेकिन अब केवल 150 बसें ही दिल्ली में प्रवेश पा सकेंगी.
वोल्वो और स्कैनिया बसों को दिल्ली में एंट्री
परिवहन निगम की अनुबंधित वोल्वो और स्कैनिया बसें बीएस-6 मॉडल की हैं. ये बसें लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर समेत अन्य डिपो से दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल तक जा सकेंगी, इनके किराये में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Delhi Monsoon Updates: इस तारीख को दिल्ली से विदा होगा मानसून, जाते-जाते एक बार फिर बरसने की संभावना