Delhi: दिल्ली के इस विभाग में अब पूरी तरह से महिला अफसर संभालेंगी कमान, LG ने दिया आदेश
Delhi News: दिल्ली के सभी 11 जिलों के राजस्व विभाग में सब रजिस्ट्रार के कुल 22 पद निर्धारित हैं, अब तक इन 22 पदों में से केवल छह पदों पर महिला सब रजिस्ट्रार की तैनाती रही है.
Delhi News: दिल्ली उपराज्यपाल के दिशा-निर्देश पर 11 जिलों के राजस्व विभाग में सब रजिस्ट्रार के सभी 22 पदों पर अब महिला अफसरों की तैनाती की जाएगी. महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन को लेकर यह निर्णायक कदम माना जा रहा है. किसी भी विभाग में ऐसा पहली बार होगा जब सभी पदों पर महिला अधिकारी द्वारा कमान संभाली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में पहले से ही दिल्ली के 11 जिलों में से 8 जिलों में महिला जिला अधिकारी की ही तैनाती है.
इससे पहले केवल 6 महिलाएं ही थीं सब रजिस्ट्रार पद पर
दिल्ली के सभी 11 जिलों के राजस्व विभाग में सब रजिस्ट्रार के 22 पद निर्धारित हैं, अब तक इन 22 पदों में से केवल 6 पदों पर महिला सब रजिस्ट्रार की तैनाती रही है, लेकिन अब ये सभी पद केवल महिलाओं के हवाले होंगे. उपराज्यपाल के दिशा-निर्देश पर चीफ सेक्रेटरी द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है. महिला अधिकारियों की नियुक्ति से सरकारी कामकाज से जुड़े भ्रष्टाचार व अफसरशाही पर भी लगाम लगने की भी उम्मीद की जा रही है. साथ ही महिलाओं द्वारा अपने कुशलता और विनम्र व्यवहार से इन विभागों के दायित्व को भलीभांति निभाने का भरोसा जताया जा रहा है.
महिला अधिकारियों पर इन दायित्वों को निभाने की होगी जिम्मेदारी
11 जिलों के 22 पदों पर महिला अफसरों की तैनाती होगी जिसके बाद इन महिला अधिकारियों के ऊपर अनेक दायित्वों को निभाने की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी. सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अनेक सरकारी कामकाज होते हैं जैसे किसी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का कार्य, मैरिज रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर्टी शेयर प्रमाण पत्र के अलावा आम लोगों से जुड़े अनेक सरकारी आवश्यक कामकाज आदि. अब देखना यह होगा कि सरकारी दफ्तरों में आम लोगों की समस्याओं से जुड़ी अनेक चुनौतियों से इन महिला अधिकारियों द्वारा कैसे निपटा जाता है.
यह भी पढ़ें: Cyber Attack: भारत में लगातार बढ़ रही साइबर हमलों की संख्या, इस साल नवंबर तक सामने आए इतने लाख मामले