New Delhi: अब आपके मोबाइल पर होगी संसद की लाइब्रेरी, सांसदों के अलावा आमजन को भी मिलेगी पुस्तकालय में फिजिकल एंट्री
Parliament's Library: लाइब्रेरी में आमजन की फिजिकल एंट्री के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिस पर स्लॉट बुक किए जाएंगे.
Parliament's Library Will Open For The Public: दुनिया के सबसे समृद्ध पुस्तकालयों में से एक संसद की लाइब्रेरी बहुत जल्द आपके मोबाइल और कम्प्यूटर पर होगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसद के पुस्तकालय का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके साथ बिरला के निर्देश पर पहली बार देश की जनता को संसद पुस्तकालय के ऑनलाइन उपयोग की अनुमति दी जा रही है. यही नहीं लोगों को लाइब्रेरी में फिजिकल विजिट की भी अनुमति मिलेगी.
अब तक केवल सांसद करते थे लाइब्रेरी का इस्तेमाल
संसद के पुस्तकालय में राजनीति, कला, विज्ञान, अंतरिक्ष, साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में लाखों पुस्तकें हैं. इसके अलावा इतिहास के प्रमुख किरदारों से लेकर आधुनिक भारत के महान नेताओं के बारे भी हजारों पुस्तकें हैं. यह पुस्तकालय शोध और संदर्भ के लिए सूचनाएं और जानकारी एकत्रित करने का भी महत्वपूर्ण स्रोत है. अब तब यह पुस्तकालय सिर्फ सांसदों के इस्तेमाल के लिए ही उपलब्ध था, देश के आमजन तक इसकी पहुंच नहीं थी. इसे देखते हुए स्पीकर बिरला ने संसद के पुस्तकालय के डिजिटाइजेशन की पहल की है. डिजिटाइज्ड पुस्तकों को देश-विदेश के लोग ऑनलाइन पढ़ सकें, इसके लिए इसी वर्ष जुलाई में एक पोर्टल लांच करने की तैयार की जा रही है.
फिजिकली विजिट के लिए पोर्टल पर स्लाॅट होंगे बुक
देश के आमजन को संसद के पुस्तकालय को फिजिकली विजिट करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए जुलाई में लांच किए जाने वाले पोर्टल पर स्लाॅट की बुकिंग की जा सकेगी.
एक प्लेटफार्म पर आएंगे विधानमंडलों के पुस्तकालय
स्पीकर बिरला की भारत के विधायी पुस्तकालय के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी तेजी से कार्य जारी है. संसद संग्रहालय के साथ 12 विधानसभाओं के पुस्तकालयों को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया की जा रही है. इसके अलावा नीति आयोग के साथ समन्वय कर देश के सभी प्रमुख पुस्तकालयों के साथ संसदीय पुस्तकालय के एकीकरण की परियोजना पर भी काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Delhi NCR News: 10 हजार लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय