Delhi Mumbai Expressway: अब दिल्ली से जयपुर पहुंचिए सिर्फ दो घंटे में, जानिए कैसे आसान होगा 228 किमी का यह सफर
Rajasthan News: करीब 1355 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से दौसा के बीच के हिस्से का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे.मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस एक्सप्रेस वे का काम करीब पूरा हो चुका है.
दिल्ली से जयपुर और दौसा के बीच सफर करने वालों करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी दिल्ली से मुंबई के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. इसके बाद से दिल्ली से जयपुर की दूरी केवल दो घंटे में ही तय की जा सकती है.यह एक्सप्रेस वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात होते हुए महाराष्ट्र तक जाएगा. इस एक्सप्रेस वे कुल लंबाई 1355 किलोमीटर है.
दिल्ली से जयपुर का सफर
इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से दौसा के बीच के हिस्से का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे.मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस एक्सप्रेस वे का काम करीब पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से जयपुर और दौसा के बीच वाहनों का संचालन 12 फरवरी से शुरू होगा. हरियाणा के सोहना से दौसा जिले के लालसोट के पास बरखापाड़ा तक के रूट पर संचालन शुरू हो रहा है.इसके बाद से दिल्ली से जयपुर के बीच 228 किलोमीटर का सफर अब केवल दो घंटे में पूरा हो सकता है.
दिल्ली और मुंबई के बीच बन रहे इस एक्सप्रेस वे की खास बात यह है कि पूरे एक्सप्रेस वे पर कहीं भी टोल गेट नहीं लगे हैं. यानी यहां से गुजरने वाले वाहनों को बार बार टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा. हाइवे पर चढ़ने और उतरने के स्थान पर यानी इंटरचेंज पर टोल लगाए गए हैं. इस पर चलने वाला वाहन जितने किलोमीटर इस एक्सप्रेस वे पर चलेगा, उतने रास्ते का टोल इंटरचेंज से उतरने के दौरान लगे टोल गेट पर ऑटोमेटिक कटेगा.
कहां और कैसे लगेगा टोल टैक्स
इस एक्सप्रेस वे पर हर 50 किलोमीटर के बाद एंट्री और एग्जिट इंटरचेंज बनाए गए हैं. अगर आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं तो दिल्ली से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के दौरान इंटरचेंज पर आपकी गाड़ी की एंट्री का पता चल जाएगा. बाद में जब आप मुंबई में एक्सप्रेस वे से नीचे उतरेंगे, तब इंटरचेंज पर आपकी गाड़ी को टोल कटेगा.यह एक्सप्रेस वे 8 लेन का है. यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे. देश के अन्य हाइवे से यह एक्सप्रेस वे लग्जरी होगा. इसके बाद भी इस पर टोल बहुत कम लगेगा. अन्य हाइवे पर सड़क के बीचों-बीच टोल गेट बने हुए हैं,जहां हर बार टोल राशि कटती है. इस एक्सप्रेस वे पर केवल एग्जिट गेट पर टोल लगेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर जयपुर से दिल्ली के बीच पांच इंटरचेंज बने हैं.टोल की राशि भी बहुत कम होगी. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारियों के मुताबिक केवल 35 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल देना होगा.
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR Weather Update: खुशनुमा हो रहा है दिल्ली-एनसीआर का मौसम, जानिए आज कितनी पड़ेगी सर्दी