UGC Releases Guidelines For Universities: यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब वे एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं. ये नियम कुछ समय पहले ही जारी हो गया था पर इसे लेकर गाइडलाइंस यूजीसी (UGC) द्वारा हाल ही में जारी की गई हैं. यूजीसी ने इस बाबत सभी यूनिवर्सिटीज को गाइडलाइंस भेज दी हैं और वैधानिक बदलाव के निर्देश भी दे दिए हैं. इस शैक्षणिक सत्र से छात्र एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम्स की पढ़ाई कर सकेंगे. यही नहीं इन डिग्री प्रोग्राम्स में फिजिकली इनरोल कराया जा सकता है यानी एक प्रोग्राम का डिस्टेंस मोड होना जरूरी नहीं है.


इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी –


यूजीसी काउंसिल बैठक में दो डिग्री प्रोग्राम के साथ जिन और प्रस्तावों को मंजूरी दी गई उनमें शामिल हैं – प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस, पीएचडी और विदेशी छात्रों के लिए अतिरिक्त सीटों पर दाखिले का प्रस्ताव. इसी के आधार पर यूजीसी ने कल यानी शुक्रवार को इसकी गाइडलाइन विश्वविद्यालयों और राज्यों को भेज दी है.


वैधानिक बदलाव भी होगा जल्द –


यूनिवर्सिटी में एक साथ दो डिग्री प्रोग्राम करने के लिए छात्रों की सुविधा के लिए वैधानिक बदलाव के लिए भी कहा गया है. प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संविधिक निकायों के माध्यम से छात्रों को एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए सिस्टम तैयार करें.


जल्दी लागू हो योजना –


यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से पत्र भेजा गया है और इसमें अनुरोध किया गया है कि छात्रों की सुविधा और हित के लिए इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जाए. नए नियमों के तहत छात्र अब फिजिकल मोड में दो डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकेंगे और उन्हें आगे बढ़ा सकेंगे. केवल उन्हें ये देखना होगा कि एक डिग्री प्रोग्राम की क्लास दूसरे डिग्री प्रोग्राम की क्लास के बीच में न आए.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: इस तारीख को जारी होगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल


DU Admissions 2022: DU ने किया साफ – यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ECA कोटा, जानें क्या है नियम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI