New Delhi: अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी आपके इलाके के सफाई कर्मियों और मालियों की जानकारी, LG ने लॉन्च किया पोर्टल
Delhi News: इस पोर्टल पर सफाई कर्मचारियों और मालियों से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. पोर्टल पर उनके नाम, नंबर, और उनके कार्यक्षेत्र की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी.
New Delhi: अपने इलाके के सफाई कर्मियों और मालियों के बारे में जानकारी पाने के लिए अब आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. अब दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट पर यह सारी जानकारी उपलब्ध होगी. दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को इसके लिए एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में लगभग 57 हजार सफाई कर्मी और 5 हजार माली काम करते हैं. अब इन सभी कर्मचारियों की जानकारी आप mcdonline.nic.in पर प्राप्त कर सकेंगे. इस पोर्टल पर सफाई कर्मचारियों और मालियों से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. पोर्टल पर उनके नाम, नंबर, और उनके कार्यक्षेत्र यानी उनकी ड्यूटी कहां पर है, यह सारी जानकारी उपलब्ध होगी.
अब शिकायत के लिए उच्चाधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं
इस पोर्टल के लॉन्च होने से दिल्लीवासियों को अब काफी सुविधा हो जाएगी. अपने इलाके में साफ-सफाई या बागवानी की समस्या के लिए अब आपको उच्चाधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी आप सीधे अपने इलाके के माली या सफाई कर्मचारी से संपर्क कर सकेंगे. वेबसाइट पर स्वच्छता अधीक्षकों एवं निरीक्षकों व चौधरियों के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि यदि सफाई कर्मी किसी समस्या पर गौर नहीं कर रहा है तो उच्चाधिकारी से इसकी शिकायत की जा सके.
इस तरह से काम करेगी वेबसाइट
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सलेक्ट माइ सर्विस एरिया लिंक पर जाकर अपना क्षेत्र चुनकर सफाई कर्मचारियों एवं मालियों की जानकारी देने वाले पेज पर जाना होगा. यहां पर आपको उनके बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी. निगम के इस कदम से अब सफाईकर्मचारियों और मालियों को और भी ज्यादा जवाबदेह बनाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
New Delhi: पत्नी की शराब की लत से तंग आकर पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तारी के बाद कही यह बड़ी बात
AltNews के को-फाउंडर Mohammed Zubair पर पुलिस ने लगाया यह बड़ा आरोप, वकील ने दिया जवाब