Delhi News: कोरोना पर दिल्ली से आई खुशखबरी, LNJP अस्पताल में अब एक भी कोविड मरीज नहीं, 6 महीने में दूसरी बार हुआ ऐसा
Delhi News: एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना के लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाया गया था. कोविड काल में यहां पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का इलाज हुआ, लेकिन अब यहां एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है.
Delhi News: देश के सबसे बड़े कोरोना डेडिकेटेड सेंटर एलएनजेपी में दूसरी बार 24 घंटे में एक भी कोविड मरीज सामने नहीं आया है. यानी अभी अस्पताल में कोरोना को कोई मरीज भर्ती नहीं है. दिल्ली वालों के लिए यह बड़ी राहत की बात है. मार्च 2020 को जब दिल्ली में कोरोना शुरू हुआ, उसके बाद से 15 मार्च 2022 को पहली बार ऐसा हुआ जब एलएनजेपी में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं था, इसके बाद 21 सितंबर को दूसरी बार ऐसा हुआ है जब एलएनजेपी में कोरोना का कोई मरीज एडमिट नहीं है.
एलएनजेपी में हुआ सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज
बता दें कि एलएनजेपी अस्पताल देश का एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां सबसे ज्यादा कोविड मरीजों का इलाज हुआ और सबसे ज्यादा कोविड पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने में सफलता मिली. एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले 24 घंटे में यहां एक भी कोविड मरीज भर्ती नहीं हुआ है, जोकि एक राहत की बात है, लेकिन हमें अभी भी कोरोना के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. डॉ. कुमार ने कहा कि यह अस्पताल पूरे देश का एक मात्र सेंटर है जहां कोविड के इलाज में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. एक लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए इसे यूएन से प्रशंसा पत्र मिला है.
किसी भी संक्रमण को हल्के में न लें लोग
उन्होंने कहा कि हम आने वाली चुनौती और नए संक्रमण से लड़ने के लिए भी तैयार हैं. डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम महामारी में इतना अच्छा काम कर पाए. उन्होंने सुझाव दिया कि लोग किसी भी संक्रमण को हल्के में न लें.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: एक अक्टूबर से वाहन चालकों को यह सर्टिफिकेट रखना जरूरी, नहीं तो कटेगा 10 हजार का चालान