Door Step Delivery Scheme: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस तरह होंगे आपके काम
दिल्ली सरकार ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए इसमें 50 अतिरिक्त सेवाओं को जोड़ दिया है. अब इस योजना में मिलने वाली सुविधाओं की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो जाएंगी.
![Door Step Delivery Scheme: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस तरह होंगे आपके काम now you will not have to go to government offices, Door Step Delivery Of 50 New Services Of Delhi Government Door Step Delivery Scheme: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में अब चक्कर काटने की जरूरत नहीं, घर बैठे इस तरह होंगे आपके काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/edc51f18f0ef3ee12076506c13ba0d601690788058177743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: सरकारी कामकाज को लेकर लोग अक्सर दफ्तरों के चक्कर काटने से काफी परेशान रहते हैं. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा सितंबर 2018 में 40 सेवाओं के साथ डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद जुलाई महीने 2023 तक इस डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत 100 सेवाओं का घर बैठे सुविधा प्रदान की जा रही है. जिसमें पानी-बिजली कागजात संबंधित समस्या, राशन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र जाति सीवर कनेक्शन राशन कार्ड लाइसेंस व अन्य दस्तावेज कामकाज और सरकारी योजनाओं के आवेदन शामिल है.
अब सरकार ने इस योजना में एक कदम और आगे बढ़ाने का फैसला किया है. जिसको लेकर अगले सप्ताह तक दिल्ली सरकार द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी योजना में 50 अतिरिक्त सेवाओं को और जोड़ा जाएगा.
इन विभागों से जुड़े कामकाज में मिलेंगे लाभ
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी योजना के माध्यम से 50 से अधिक नई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. इन नई सेवाओं में श्रम विभाग के 19, परिवहन विभाग के 29, इमारत व निर्माण विभाग के 8, राजस्व विभाग की 2 सेवाएं शामिल होंगी. अलग-अलग विभागों के 50 नए सेवाओं के शामिल होने के बाद डोर स्टेप डिलीवरी योजना में कुल ऐसे मिलने वाली सुविधाओं की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो जाएंगी. अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार इस साल तक 5 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है जिसके माध्यम से वह घर बैठे ही दस्तावेज से जुड़े कामकाज और सरकारी योजनाओं के फॉर्म को भरने जैसी सुविधाएं प्राप्त कर चुके हैं.
काटने पड़ते थे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
राशन कार्ड बनवाने ड्राइविंग लाइसेंस व सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को महीनों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. इसमें सबसे ज्यादा बुजुर्गों व गृहिणी महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में इस डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत सरकारी कर्मचारी सीधे लोगों के घर तक पहुंच कर उनके दस्तावेज के कामकाज व फॉर्म भरवाने संबंधित सुविधा प्रदान करता है, जिससे लोगों को दफ्तर नहीं जाना पड़ता. आने वाले समय में दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के तहत 300 सेवाओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: MCD की बैठक आज, जबरदस्त हंगामें के आसार, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)