Delhi Politics: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जमीन पर सोए NSG के प्रतिभागी छात्र, हरीश खुराना बोले- 'ये अरविंद केजरीवाल का...'
National School Games Delhi: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार द्वारा खाने तक की ठीक से व्यवस्था न करने का मसला उठाते हुए आप सरकार पर हमला बोला.
Delhi New: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली मॉडल को लेकर लगातार किए जा रहे दावों पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ने दिल्ली में चल रहे नेशनल स्कूल गेम्स में शामिल प्रतिभागियों के जमीन पर मजबूर होकर सोने और दिल्ली सरकार द्वारा खाने तक की ठीक से व्यवस्था न करने पाने का मसला उठाते हुए आप सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के प्रति केजरीवाल सरकार का ये रवैया सही नहीं है. यह दिल्ली की छवि को खराब करने जैसा है.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार की नेशनल स्कूल गेम्स की तैयारियों की कुव्यवस्था को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल, यही है आपका असली चेहरा और नौजवान खिलाड़ियों के प्रति दोगलापन की नीति. दिल्ली में नेशनल स्कूल गेम्स में आए हुए छात्र प्रतिभागियों को जमीन पर सोना पड़ रहा है. बीजेपी नेता ने आगे लिखा है- दिल्ली सरकार के स्कूलों में उनके ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है, जहां देशभर से आये प्रतिभागियों को कई मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है. नेशनल स्कूल गेम्स के खिलाड़ियों की शिकायत है कि ना ही उनके ठीक से सोने का इंतजाम किया गया और ना ही खाने-पीने का. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो इन खिलाड़ियों की खाने पीने लेकर सोने तक की अच्छी व्यवस्था करें.
स्कूल गेम्स में भाग लेने वाले छात्र जमीन पर सोने को मजबूर
बता दें कि इस बार नेशनल स्कूल गेम्स में दिल्ली में हो रहा है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन देशभर के स्कूलों से आये छात्रों को कई मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है. ये हाल तब है जब देशभर के स्कूलों के खिलाड़ी दिल्ली आये हुए हैं. इस खेल में शामिल होने वाले छात्र प्रतिभागियों को जमीन पर सोना पड़ रहा है. उनके खाने की व्यवस्था अच्छी नहीं है. खाने की क्वालिटी इतनी खराब है कि काफी संख्या में छात्रों ने उपलब्ध कराए गए खाने को हाथ तक नहीं लगाया.
यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: क्या AAP को मिल पाएगा समाजवादी पार्टी का साथ? अखिलेश यादव से कल मुलाकात करेंगे अरविंद केजरीवाल