NSUI Demand To Change Name Of DU College: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कॉलेज का नाम बदलने की अपील की है. संगठन का सुझाव है कि इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के बजाय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए.


वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला का प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के नजफगढ़ में ‘वीर सावरकर कॉलेज’ की आधारशिला रख रहे हैं. यह प्रस्ताव 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया था.






मनमोहन सिंह की उपलब्धियों का दिया तर्क
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने पत्र में डॉ. मनमोहन सिंह की शिक्षा और प्रशासन में भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद से लेकर एक वैश्विक नेता बनने तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही है. संगठन ने मांग की है कि उनकी उपलब्धियों और योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए.


'होगी बड़ी श्रद्धांजलि'
वहीं, एबीपी न्यूज से बात करते हुए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि मनमोहन सिंह का अकादमिक बैकग्राउंड बहुत बड़ा है. मनमोहन सिंह राइट टू एजुकेशन एक्ट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक्ट लाए. कॉलेज का नया नाम उनके प्रति बड़ी श्रद्धांजलि होगी. इससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.


उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह खुद DU में लंबे समय तक पढ़ाते थे. इस कॉलेज का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर होना चाहिए. इसके साथ ही वरुण चौधरी ने कहा कि देश के जितने पीएम उनके नाम पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी है तो एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी उनके नाम पर भी खुले.


'नई पीढ़ी को करेगा प्रेरित' 
वरुण चौधरी ने कहा कि विरासत के सम्मान की मांग संगठन का मानना है कि डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर शैक्षणिक संस्थानों का नामकरण नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा. यह उनकी परिवर्तनकारी दृष्टि और योगदान को सम्मानित करने का सही तरीका होगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी