(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DUET 2022: एनटीए ने जारी किया दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम
DUET 2022 Dates Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी और पीएचडी कोर्सेस के लिए डीयूईटी प्रवेश परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम.
NTA Releases DUET Schedule 2022 For PG & PhD Courses: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने डीयूईटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 (DUET 2022) की तारीखें साफ कर दी हैं. ये शेड्यूल पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेस के लिए जारी हुआ है. इसके मुताबिक डीयू के पीजी और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन (DU PG & Phd Admissions 2022) के लिए डीयूईटी प्रवेश परीक्षा (DUET PG & PhD Schedule 2022) का आयोजन एनटीए द्वारा 17 अक्टूबर 2022 से किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी फॉर्म में होगी.
इस वेबसाइट पर देखें डिटेल्ड शेड्यूल –
डीयूईटी पीजी 2022 (DUET PG 2022) का डिटेल्ड शेड्यूल देखने के लिए आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – nta.ac.in एग्जाम वेबसाइट का पता है – nta.ac.in/DuetExam.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम –
डीयूईटी पीजी शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम अक्टूबर महीने में आयोजित होगा. इस महीने की 17 तारीख से लेकर 21 तारीख तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. यानी 17, 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर 2022 के दिन.
क्या कहना है एनटीए का –
इस बारे में एनटीए का कहना है, ‘एडवांस सिटी इंटिमेशन और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. किसी भी प्रश्न / स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को duet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.’
यूजी के लिए सीयूईटी, पीजी के लिए डीयूईटी –
दिल्ली यूनिवर्सिटी जहां अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्यता दे रही है. वहीं पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए डीयूईटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को मान्यता दी गई है. जहां कई यूनिवर्सिटीज ने यूजी और पीजी दोनों के लिए सीयूईटी स्कोर को मान्यता दी है. वहीं डीयू ने यूजी के लिए सीयूईटी और पीजी के लिए डीयूईटी के स्कोर के आधार पर एडमिशन लेने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI