(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DUET Scorecard 2021: NTA ने MPhil कोर्सेस के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट का स्कोर कार्ड किया जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
National Testing Agency ने MPhil/Ph.d कोर्सेस के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इन स्टेप्स से ऐसे करें चेक.
दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) 2021 का स्कोर कार्ड रिलीज कर दिया गया है. ये स्कोर कार्ड एमफिल/पीएचडी कोर्सेस के लिए हुई डीयूईटी परीक्षा का है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस बार का दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट एमफिल या पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – nta.ac.in
आपकी जानकारी के लिए बता दें डीयूईटी परीक्षा 26 सितंबर से 01 अक्टूबर 2021 के मध्य देशभर के विभिन्न केंद्रों में हुई थी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी और 27 शहरों मेनं आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की आंसर-की 25 अक्टूबर 2021 के दिन जारी हुई थी. डीयूईटी परीक्षा आयोजित होने के बाद कुछ समय पहले इसकी आंसर की रिलीज हुई थी जिस पर स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे. इन ऑब्जेक्शंस को क्लियर करने के बाद फाइनल आंसर की रिलीज हुई थी जो 27 अक्टूबर तक उपलब्ध रही. अब अंततः रिजल्ट घोषित हुए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड –
- स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nta.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर जाएं जिस पर लिखा हो, ‘Display of Score Card for 48 MPhil./Ph.D. Courses (List-I) of Delhi University Entrance Test (DUET)-2021’.
- इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस पीडीएफ फाइल पर एक लिंक दिखेगा. ये लिंक उन्हें डायरेक्टली एक नये पेज पर ले जाएगा.
- यहां कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल्स जैसे फॉर्म नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालकर लॉगइन करना होगा.
- इतना करते ही उनका स्कोर कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए एनटीए या डीयू की वेबसाइट देखें.
यह भी पढ़ें: