Delhi Road Accident Report: देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसियों की सतर्कता के बावजूद गंभीर स्तर के सड़क हादसों में कमी आने के बदले उसमें पहले की तुलना में और बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वर्ष 15 अगस्त तक के आंकड़ों की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है, 


दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर इसका दावा किया है. न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ ने दिल्ली पुलिस के क्राइम रिकॉर्ड के हवाले से बताया है कि इस वर्ष 15 अगस्त तक कुल 831 घातक दुर्घटनाएं हुईं, जो 2023 से 4.01 प्रतिशत अधिक है.


दिल्ली पुलिस के अपराधिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में 15 अगस्त तक 799 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, वर्ष 2022 में 15 अगस्त तक ऐसी 793 घटनाएं हुई थीं, 


सामान्य दुर्घटनाओं में आई कमी


दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 2023 और 2022 में क्रमशः गंभीर सड़क हादसों के कुल 1,432 और 1,428 मामले दर्ज किए गए, हालांकि, सामान्य दुर्घटनाओं के मामलों में एक प्रतिशत की गिरावट आई है. 


इस साल 15 अगस्त तक सामान्य दुर्घटनाओं की संख्या 2,596 रही, जबकि 2023 में यह संख्या 2,624 थी, आंकड़ों के अनुसार 2022 में इसी अवधि में दुर्घटनाओं के कम से कम 2,628 मामले सामने आए थे, वर्ष 2023 में कम से कम 4,283 सामान्य दुर्घटनाएं और 2022 में 4,132 सामान्य दुर्घटनाएं दर्ज की गईं,  


इन उपायों से दुर्घटनाओं में आई कमी 


एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ, राष्ट्रीय राजमार्ग 24, रिंग रोड और रोहतक रोड उन हिस्सों में शामिल हैं, जहां दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की जानें गई हैं,  उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर गति कैमरे लगाने समेत कई उपाय किए हैं, उन्होंने कहा कि इन उपायों से दिल्ली में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है.


दिल्ली में इस महीने हुई बीते 13 साल के मुकाबले सबसे ज्यादा बारिश, अधिकतम तापमान ने भी तोड़ा रिकॉर्ड