Ghaziabad: गाजियाबाद में पशुपति अखाड़ा के महंत को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Ghaziabad Crime News: 'सर तन से जुदा' की धमकी का मामला गाजियाबाद में आया है. आरोप है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकी दी जा रही है. पशुपति अखाड़ा के महंत पंकज त्यागी को धमकी भरा पत्र मिला है.
गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद में एक शख्स को 'सर तन से जुदा' (Sar Tan Se Juda) की धमकी मिल रही है. आरोप है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकी दी जा रही है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पशुपति अखाड़ा के महंत पंकज त्यागी को धमकी भरा पत्र घर पर मिला है. पंकज त्यागी ने एबीपी न्यूज को बताया कि धमकी 17 अगस्त को पत्र के जरिए दी गई. पत्र में सर तन से जुदा करने की बात लिखी हुई थी. उन्होंने कहा कि उदयपुर के कन्हैया लाल और अमरावती के उमेश उमेश कोल्हे की तरह हत्या करने की सर तन से जुदा के समर्थकों ने धमकी दी है.
नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर मिली धमकी
उन्होंने कहा कि साहिबाबाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद अब साइबर सेल को भी शिकायत की है. पंकज त्यागी ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्ट के बाद धमकी दी गई. साहिबाबाद थाना प्रभारी ने एबीपी न्यूज से कहा कि मामला 17 अगस्त को संज्ञान में आ गया था. फिलहाल पुलिस तहकीकात कर रही है. जांच के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी. बता दें कि 22 जून को अमरावती में बीजेपी से निलंबित नेता नुपूर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने पर 50 वर्षीय मेडिकल स्टोर चलाने वाले शख्स उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) को मौत के घाट उतार दिया गया था.
कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद देश भर में था उबाल
राजस्थान के उदयपुर में भी दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की नुपूर शर्मा के समर्थन में मोबाइल स्टेट्स लगाने पर गला काटकर हत्या कर दी गई थी. कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद देश भर में उबाल आ गया था. बड़े बेटे यश ने पिता की हत्या पर हत्यारों का एनकाउंटर करने या फांसी पर लटकाने की मांग की थी.