Delhi Obscene Act With Woman at Metro Station: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली मेट्रो स्टेशन जोर बाग (Jor Bagh) का है. यहां पर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी एक लड़की के साथ व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत (Obscene Act) किए जाने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी लड़की ने ट्विटर (Twitter) के जरिए दी है. पीड़ित लड़की ने ट्वीट करते हुए 2 जून को जोर बाग मेट्रो स्टेशन (Jor Bagh Metro Station) पर उसके साथ घटी उस पूरी घटना को लेकर जानकारी दी है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस (Delhi police) से मदद भी मांगी हैं.


मदद के बहाने की बात 
पीड़ित लड़की ने ट्विटर पर बताया है कि जब वो 2 जून को येलो लाइन मेट्रो स्टेशन के जोर बाग स्टेशन पर थी तो एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने उससे पता पूछा जिसके बाद लड़की ने उसकी मदद कर दी और फिर लड़की मेट्रो स्टेशन पर खड़ी होकर अपनी कैब बुक करने लगी. तभी वो व्यक्ति दोबारा उसके पास आकर उससे पता पूछने लगा. लड़की को लगा कि आरोपी व्यक्ति सच में उससे मदद मांग रहा है. वो उसकी मदद कर रही थी. लड़की जब उसकी मदद कर रही थी तो उस व्यक्ति ने उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित लड़की काफी डर गई और वहां से भाग गई.


आरोपी को पहचान लिया 
पीड़िता ने बताया कि वो काफी डर गई और भागकर पुलिस के पास गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे ऊपर जाने को कहा. लड़की ने बताया कि मैं किसी तरह से ऊपर पहुंची जहां कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिसके बाद उन्हें पूरी घटना बताई और सीसीटीवी फुटेज चेक करने की रिक्वेस्ट की. लड़की सीसीटीवी रूम में पुलिस के साथ पहुंची जहां पर उसने उस आरोपी को पहचान लिया.


पुलिस ने नहीं की मदद 
सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित लड़की ने देखा कि आरोपी मेट्रो में चढ़कर दूसरी मेट्रो से उतर रहा है जिसको लेकर पीड़ित लड़की ने पुलिस से उसे पकड़ने के लिए भी कहा लेकिन पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय उसे ही दोष देना शुरू कर दिया. लड़की का आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की. पीड़ित लड़की ने बताया कि घटना दोपहर 2:00 बजे की है और इस घटना के बाद वो काफी डर गई है उसे अपने घर से निकलने में डर लगता है. पीड़िता का कहना है कि वो पिछले 1 साल से मेट्रो से सफर कर रही है लेकिन इस घटना ने उसे पूरी तरीके से तोड़ कर रख दिया है. दिनदहाड़े मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर उस व्यक्ति ने पीड़ित लड़की के साथ अश्लील हरकत की और सीसीटीवी फुटेज में लड़की ने जब उस व्यक्ति को पहचान लिया तब भी दिल्ली मेट्रो या पुलिस की तरफ से उसकी कोई मदद नहीं की गई.


अब एक्शन में आई पुलिस 
पीड़ित लड़की की ओर से दिल्ली मेट्रो स्टेशन उसके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर ट्विटर पर दी गई जानकारी के बाद लगातार उसके द्वारा किए गए ट्वीट वायरल हो रहे हैं. वहीं, लड़की ने बताया है कि 3 जून यानी कि शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस की तरफ से भी उसे कॉल किया है जिसमें उसने अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन मलवा ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है कि पुलिस ने पीड़ित लड़की के ट्वीट के आधार पर इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया है, डीसीपी रेलवे इसको लेकर जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे.


दिल्ली महिला आयोग का सख्त रुख 
दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि बेहद ही गंभीर घटना है, तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. दिल्ली मेट्रो के प्लेटफार्म पर लड़की के साथ इस तरीके की अश्लील हरकत को अंजाम दिया गया और जब उसने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने उस पर ही आरोप लगा दिया, उसकी कोई मदद नहीं की. दिल्ली महिला आयोग की तरफ से पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी गई है, साथ ही एफआईआर की कॉपी, सीसीटीवी फुटेज आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर भी जानकारी देने को कहा गया है.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: आप ने दिल्ली के एलजी पर संवैधानिक व्यवस्था बिगाड़ने का लगाया आरोप, आतिशी ने कहा- पुलिस व्यवस्था को सुधारें


Delhi Property: दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे लोगों को झटका, नगर निगम ने किया ये बदलाव