Amantullah Khan ED Raid News: दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर दावा किया है कि मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ ही 'आप' ने अमानतुल्लाह खान का 'एक्स' पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि ईडी के लोग मेरे आवास पर सर्च वारंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं. सर्च वारंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है. मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है. उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना है.


अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, "मैं वादा करता हूं कि जो भी मेरे काम अधूरे हैं वो मेरी टीम, मेरी सरकार करवाएगी. मुझे पूरा यकीन है कि पहले जैसे हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है, वैसे ही फिर हमें इंसाफ मिलेगा. 2016 से यह मुकदमा चल रहा है, जिसमें CBI ने खुद कहा है कि किसी भी किस्म का कोई भी भ्रष्टाचार या लेन-देन नहीं हुआ है. मैं आप लोगों को यकीन दिलाता हूं कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया कि जिससे मैं शर्मिंदा रहूं."


वहीं ईडी के सूत्रों का दावा है कि टीम जब अमानतुल्लाह खान के घर पहुचीं तो उन्होंने दरवाजा नही खोला. ईडी के अधिकारी फ्लैट के बाहर बिल्डिंग की सीढ़ियों पर खड़े दिखाई दिए. वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है. हालांकि, बाद में ईडी के अधिकारियों ने अमानतुल्लाह खान से पूछताछ शुरू कर दी है.


ईडी की कार्रवाई पर AAP नेताओं ने बीजेपी को घेरा
अमानतुल्लाह खान पर ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. बता दें कि ईडी पहले भी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है. बीते लगभग एक साल में अलग-अलग मामलों में आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल भी जा चुके हैं. इसमें से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही हैं. वहीं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जमानत पर बाहर आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Amanatullah khan News: अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'तोड़ दो, जो टूटे और दबे...'