पुरानी दिल्ली में सड़क में दरार की वजह से गिरी मस्जिद, वीडियो वायरल
Delhi Mosque Collapsed: दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में एक मस्जिद ढह गई. जानकारी के मुताबिक सड़क में दरार आने की वजह से ये हादसा हुआ है. इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
Mosque Collapsed in Old Delhi: दिल्ली के पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सड़क दरार आने की वजह से एक मस्जिद गिर गई. इसका वीडियो वायरल है. जानकारी के मुताबिक मस्जिद में दरार आने के बाद उसे खाली करवा लिया गया था. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नही है. हादसा करीब दोपहर दो बजे हुआ.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में सोमवार (17 जून) को एक मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के कुछ ही मिनट बाद उसका एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने बताया कि चूड़ीवाला इलाके में दोपहर में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मस्जित के पास खड़े हैं. देखते ही देखते ही मस्जिद की इमारत गिर जाती है. पास में खड़े लोग वहां से भाग जाते हैं.
पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में दरार आने की वजह से एक मस्जिद गिर गई. मस्जिद में दरार आने के बाद हुआ हादसा. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नही है.#viral #Viralvideo #building pic.twitter.com/bsDeV1scCr
— Manoj Verma (मनोज वर्मा) (@i_manojverma) June 17, 2024
पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला में गिरी मस्जिद
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मस्जिद की दीवारों में दरारें आने के तुरंत बाद अग्निशमन अधिकारियों को सूचित किया गया. अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को काम पर लगाया गया और मस्जिद को खाली करा लिया गया. स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. अधिकारी ने बताया, आधे घंटे बाद मस्जिद का अगला हिस्सा ढह गया.
क्या सड़क धंसने से गिरी मस्जिद?
उधर, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सड़क धंसने के बाद ही मस्जिद गिरी है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे मस्जिद गिरने की घटना की जांच करेंगे. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी के मुताबिक, कमजोर नींव होने की वजह से मस्जिद ढह गई. एमसीडी ने इलाके में सड़क धंसने की बात का खंडन किया है. एमसीडी अधिकारी ने कहा, इलाके में सड़क धंसने की कोई घटना नहीं है.
ये भी पढ़ें: इस पद को छोड़ना चाहते हैं BJP नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, पार्टी अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी