(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली कोचिंग हादसे के आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, छात्रों का प्रदर्शन, बड़ी बातें
Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सोमवार (29 जुलाई) को भारी संख्या में छात्र-छात्राएं जमा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के LG ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की.
Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने के बाद हुए हादसे में गिरफ्तार हुए आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
उधर इस मामले को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है. ओल्ड राजेंद्र नगर में भारी संख्या में सोमवार (29 जुलाई) को छात्र और छात्राएं जमा हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार (27 जुलाई) को पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. बचाव अभियान के दौरान दो छात्रा और एक छात्र के शव बेसमेंट से बरामद किए गए थे.
#WATCH | Old Rajinder Nagar incident | Delhi: Students continue their protest in Old Rajinder Nagar against the death of 3 students after the basement of their coaching institute here was flooded with rainwater on July 27. pic.twitter.com/V3XWBLRNEZ
— ANI (@ANI) July 29, 2024
हादसे में एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन की मौत हो गई थी. नवीन के अलावा उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव (25) और तेलंगाना निवासी तान्या सोनी (25) की भी कोचिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से जान चली गई.
दिल्ली कोचिंग हादसे की बड़ी बातें
- इस मुद्दे पर देश की संसद में चर्चा हुई
- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया और वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की.
- दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सोमवार (29 जुलाई) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई.
- एमसीडी आयुक्त ने कहा कि रक्षा के लिए खतरा बने अवैध बेसमेंट पर कार्रवाई तेज की गई.
- ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल की इमारत को दिया गया एनओसी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
- दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के संबंध में दर्ज मामले की जांच में जानकारी मांगने के लिए MCD को नोटिस भेजा.
- एमसीडी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में यूपीएससी कोचिंग सेंटरों के केंद्र उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में सीलिंग अभियान चलाया.
- एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा कि बेसमेंट से अवैध रूप से संचालित होने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ बाद में इसी तरह का अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा.
- एमसीडी ने एक अधिकारी को टर्मिनेट कर दिया और दूसरे अफसर को निलंबित कर दिया
- मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले एक यूपीएससी छात्र ने कहा कि शनिवार की घटना के बाद ज्यादातर केंद्रों पर पुस्तकालय बंद कर दिए गए.
CM केजरीवाल का दावा- 'आबकारी नीति पर LG समेत 15 के साइन', जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित