Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत है गई. इस मामले में गिरफ्तार किए गए एसयूवी वाहन चालक मनुज कथूरिया की पत्नी शिमा ने मंगलवार (30 जुलाई) को कहा कि उनके पति पीड़ित हैं न कि आरोपी हैं. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी कथूरिया जलभराव वाली सड़क पर एसयूवी कार चला रहे थे, जिससे तीन मंजिला इमारत के गेट पर पानी का दबाव बढ़ा और वह टूट गया जिससे बेसमेंट में पानी भर गया.


वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल हैं और उनकी एसयूवी कार भी जब्त कर ली गई है. कथूरिया की पत्नी शिमा ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके पति को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी कार के कारण गेट टूट सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से परिवार में दहशत की स्थिति है.


'कोचिंग संस्थान का गेट इस तरह नहीं टूट सकता'
उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान का गेट इस तरह नहीं टूट सकता. इलाके में लगातार जलभराव के कारण गेट कमजोर हो गया होगा. यहां की एक अदालत ने मंगलवार को कथूरिया की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. शिमा ने कहा कि हम बहुत सकारात्मक हैं. मेरे पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है. हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा विश्वास है कि अदालत सही फैसला लेगी.


उन्होंने बताया कि रविवार शाम को पुलिस करीब साढ़े पांच बजे उनके घर पहुंची और परिवार से कहा कि वह राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के सिलसिले में मनुज से पूछताछ करने आए हैं. शिमा के अनुसार पुलिसकर्मियों ने कहा कि कोई आपराधिक मामला नहीं है और वह उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं क्योंकि उनकी गाड़ी घटनास्थल पर दिखाई दे रही थी. मनुज की पत्नी ने कहा कि करीब आधे घंटे बाद मेरे ससुर को फोन आया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 


'FIR की कॉपी भी नहीं सौंपी गई'
शिमा ने दावा किया कि जमानत की सुनवाई तक हमें प्राथमिकी की कॉपी भी नहीं सौंपी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे कानूनी सलाहकार ने कई अनुरोध किए हैं. मैं अपने पति को आरोपी के रूप में नहीं बल्कि पीड़ित के रूप में उल्लेख करना चाहती हूं. लापरवाही से वाहन चलाने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने दावा किया कि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वाहन की ब्रेक लाइट चालू थी.



Rajendra Nagar Accident: IAS कोचिंग सेंटर हादसे के खिलाफ दिल्ली के मुखर्जी नगर में प्रदर्शन, सुरक्षा बलों के जवान तैनात