Old Rajendra Nagar Accident: IAS कोचिंग हादसे को लेकर BJP का AAP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन
Rajendra Nagar Accident: दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी के अलग-अलग मोर्चे ने आज आप के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Old Rajendra Nagar Accident Case: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. आप ऑफिस के बाहर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता एक लेयर की बैरीकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़े. ऐसे में पुलिस की ओर से वाटर कैनन चलाया गया. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछारें की गईं.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी केयुवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा और महिला मोर्चा ने विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई
इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड हो, दिल्ली फायर सर्विस, नगर निगम या सरकारी तंत्र का कोई भी विभाग, उनके सभी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहां के विधायक को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, फायर सर्विस चीफ से यह जानना चाहते हैं कि इस बिल्डिंग को कैसे एनओसी मिली, इसकी जांच होनी चाहिए.
हादसा नहीं हत्या है- बीजेपी
बता दें कि इस घटना के बाद विपक्ष आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. घटना के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा जा रहा है. प्रदर्शन में आए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 'हादसा नहीं हत्या है' के नारे भी लगाए. वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने इस घटना को लेकरआरोप लगाया कि राजेंद्र नगर की दुर्घटना पर अब कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है, यह हादसा नहीं हत्या है. दिल्ली में पूरे देश के बच्चे उज्ज्वल भविष्य के सपने के साथ आते हैं और इस तरह की दुर्घटनाओं में उन्हें जान गंवानी पड़ जाती है जो कि दिल्ली की भ्रष्ट सरकार में आम हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के IAS कोचिंग हादसे में गिरफ्तारी के बाद अब बुलडोजर एक्शन, MCD ने की ये कार्रवाई