Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में कई जगहों पर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज छात्रों के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. 


वहीं छात्रों से मुलाकात के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "आज हमने दिल्ली सचिवालय में यूपीएससी के बहुत सारे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने हमें यहां बुलाया और छात्रों से मिलने के लिए कहा. दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है, हम उसके बारे में यूपीएससी अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं. हम यहां छात्रों की मांगों के बारे में बात करने आए हैं."


इसके अलावा कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच सिविल सेवा अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय में एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार से भी मुलाकात की. छात्रों ने कुमार के साथ कई कोचिंग सेंटरों में खराब सुरक्षा उपायों के कारण उनके जीवन के लिए उत्पन्न खतरे एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की.


बता दें कि एक कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई को हुई घटना में जान गंवाने वाले तीन अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने को लेकर रविवार से ही सिविल सेवा अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह प्रदर्शन बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा.


छात्र बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं और इस मुद्दे को गैर-राजनीतिक बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी लोग विरोध स्थल पर राजनीतिक नारे लगाकर उनके आंदोलन को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आंदोलन की भावी रणनीति तय करने और संबंधित अधिकारियों से संवाद करने के लिए 15 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई है.


छात्र गौतम ने कहा कि हमने 15 सदस्यों वाली एक समिति गठित की है और समिति के सदस्य आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेंगे. विभिन्न कोचिंग सेंटर के सिविल सेवा अभ्यर्थी राऊज स्टडी सर्किल के सामने रविवार से धरना दे रहे हैं. कुछ छात्रों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को एमसीडी के खिलाफ भूख हड़ताल भी शुरू की. एक अन्य छात्र सुनील कुमार ने कहा कि जबतक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तबतक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.


ये भी पढ़ें


दिल्ली कोचिंग हादसा: अदालत का SUV ड्राइवर समेत 4 आरोपियों को जमानत देने से इनकार, जानें क्या हैं इनपर आरोप