Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग के बेसमेंट हुए हादसे के बाद से ही एमसीडी एक्शन में है. पिछले दो दिनों में नगर निगम ने अवैध कोचिंग सेंटर और बेसमेंट में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों को सील किया है. दो दिन में एमसीडी में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई संस्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई की है.


एमसीडी ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने पर करोल बाग के पुराने राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट और सिविल लाइन जोन में एक संपत्ति सहित 5 संपत्तियों को सील कर दिया. इसके अलावा करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के बाहर अवैध अतिक्रमण को भी हटाया और चबूतरे और रैंप को ध्वस्त किया.


वहीं संपत्ति के दुरुपयोग और जोन में भवन उपनियमों का उल्लंघन करने के लिए कोचिंग सेंटरों और संपत्ति मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे. इसके अलावा एमसीडी सभी क्षेत्रों में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण भी कर रही है.


इन कोचिंग संस्थानों पर हुई कार्रवाई


आईएएस गुरुकुल
चहल अकादमी
प्लूटस आईएएस
साई ट्रेडिंग
आईएएस सेतु
टॉपर्स अकादमी
दैनिक संवाद
सिविल डेली आईएएस
करियर पावर
99 नोट्स
विद्या गुरु


आज इन पर हुआ एक्शन


दृष्टि आईएएस इंस्टिट्यूट
विजय राम आईएएस इंस्टिट्यू
विजय राम एंड रवि इंस्टिट्यूट
विजय राम एंड आईएएस हब
श्री राम आईएएस इंस्टिट्यूट


वहीं उधर, दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने सोमवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार को एक पत्र लिखकर राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई घटना के संबंध में मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सौंपने में देरी की ओर ध्यान दिलाया और उन्हें रात 10 बजे तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.


गौरतलब है कि शनिवार शाम भारी बारिश के बाद राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग संस्थान की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन दाल्विन के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें


दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर MCD में हंगामा, विपक्ष ने मांगा मेयर का इस्तीफा