MCD का एक्शन, अब तक 35 कोचिंग बेसमेंट सील, 200 इंस्टीट्यूट को नोटिस, अवैध अतिक्रमण हटाया
Rajendra Nagar Accident: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की सीलिंग की कार्रवाई जारी है. साथ ही एमसीडी ने अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया.
![MCD का एक्शन, अब तक 35 कोचिंग बेसमेंट सील, 200 इंस्टीट्यूट को नोटिस, अवैध अतिक्रमण हटाया Old Rajendra Nagar Accident MCD seals 35 basements of coaching institutes MCD का एक्शन, अब तक 35 कोचिंग बेसमेंट सील, 200 इंस्टीट्यूट को नोटिस, अवैध अतिक्रमण हटाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/d7fc60fda3616d12ec2a445304d3aa741722438277326129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एमसीडी की सीलिंग की कार्रवाई जारी है. एमसीडी ने पांच और कोचिंग बेसमेंट को सील किया है. इस तरह से अब तक वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली जोन में 35 कोचिंग बेसमेंट को सील किया जा चुका है. एमसीडी ने इस बात की जानकारी दी. बुधवार (31 जुलाई) को एमसीडी ने वेस्ट दिल्ली में तीन और साउथ दिल्ली जोन में दो कोचिंग बेसमेंट को सील किया.
200 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में 30 कोचिंग बेसमेंट को सील किया गया है. वहीं 200 कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी किया गया है. एमसीडी के नियमों की अनदेखी करने वाले पांच और बेसमेंट को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि एमसीडी ने बुधवार को साउथ दिल्ली के मगनगीर वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी जताया.
150 अवैध ढांचे हटाए गए
एमसीडी की ज्वाइंट टीम ने शीतला माता मंदिर और मदनगीर के गुरुद्वारा रोड के पास मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 150 अवैध ढांचे और 72 टीन शेड वाले शामियाने को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया है. इस दौरान कई चीजों को सीज भी किया गया. ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पीडब्ल्यूडी और डिस्कॉम पावर की टीम लोकल पुलिस के साथ वहां मौजूद थी. फूटपाथ और रोड के दोनों साइड मौजूद अवैध स्टॉल और दुकानों को भी हटाया गया.
दूसरे हिस्सों से भी हटेगा अतिक्रमण
बयान के मुताबिक, अंबेडकर नगर सेक्टर 4 में एमसीडी प्राइमरी स्कूल की दीवारों के पास के अतिक्रमण को भी हटाया गया. एमसीडी ने कहा कि शहर के दूसरे हिस्सों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस? देवेंद्र यादव ने दे दिया साफ जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)