Delhi Old Rajendra Nagar Accident News: राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में नाले का पानी भरने के कारण हुई तीन छात्रों की मौत को लेकर लोगों में रोष का माहौल है. रविवार शाम जहां एबीवीपी ने इस घटना के बाद मेयर के आवास के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया था, वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने छात्रों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाला, जिसमें काफी संख्या में एनएसयूआई के सदस्य और छात्र शामिल हुए.


एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च के माध्यम से न केवल छात्रों ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी. बल्कि छात्र सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर जागरूकता की जरूरत पर भी जोर दिया. कैंडल मार्च के दौरान इस दुखद घटना पर बोलते हुए वरुण चौधरी ने कहा कि यह विनाशकारी घटना हमारे छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाती है. यह अस्वीकार्य है कि ऐसी त्रासदी हो सकती है, और हमें भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.


अधिकारियों से जवाबदेही और कार्रवाई की मांग


वरुण चौधरी ने कहा कि  अधिकारी अपनी लापरवाही और पर्याप्त सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में विफलता के कारण इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. आज का कैंडल मार्च न केवल खोए हुए जीवन को याद करने के लिए है, बल्कि अधिकारियों से जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करने के लिए भी है.


एनएसयूआई ने इसे युवा जीवन की असामयिक और टाली जा सकने वाली हानि करार देते हुए कहा कि इस घटना से छात्र समुदाय और पूरे देश को गहराई से प्रभावित हुआ है. एनएसयूआई पीड़ितों के परिवारों एवं सभी छात्रों के साथ एकजुटता में खड़ा है और शैक्षणिक संस्थानों और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सुरक्षा उपायों की तत्काल आवश्यकता पर जोर देता है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी फिर कभी न हो इस बात को सुनिश्चित किया जा सके.


ये भी पढ़े : दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत का मामला, मुआवजे के साथ जज से स्वतंत्र जांच की मांग