Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने 3 UPSC अभ्यार्थियों की दुखद मौत पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि 10 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली सरकार की कानून बनाने में मदद करें इसका प्रस्ताव रखा है.


आप सांसद ने कहा, ''दिल्ली सरकार जो कानून बनाएगी, उसमें फीस को लेकर और हॉस्टल के नाम पर छात्रों के साथ हो रही है लूट पर रोक लगाने की कोशिश होगी.''


आम आदमी पार्टी के नेता ने मुआवजे को लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने कहा, ''मैं अपने सांसद फंड से तीनों के नाम पर एक-एक करोड़ रुपये दे सकता हूं. इसमें MCD का कोई रोल नहीं होगा. इससे लाइब्रेबी बनेंगी. दिल्ली सरकार और एमसीडी 10-10 लाख रुपये दे सकते हैं. राव IAS स्टडी सर्कल कोचिंग से एक करोड़ मुआवजा दिलवाने में कुछ दिन लग सकते हैं लेकिन एक महीने में ये हो जाएगा.''


दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत के विरोध में सिविल सेवा परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार (1 अगस्त) को पांचवें दिन भी जारी रहा. इस इलाके में पिछले हफ्ते 27 जुलाई को एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी. एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को भी इस इलाके में भारी बारिश की वजह से फिर से जलभराव हो गया था.


दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सीनियर अधिकारियों ने छात्रों की चिंताओं को दूर करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विरोध प्रदर्शन वाली जगह का दौरा किया. इस घटना के लिए MCD की कड़ी आलोचना की जा रही है. 


बीजेपी और आम आदमी पार्टी  के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. 27 जुलाई को हुई इस घटना के बाद से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कोचिंग सेंटर में बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक! शिक्षा मंत्री और मेयर की छात्रों से मुलाकात के बाद MCD का बड़ा ऐलान