Omicorn Variant Cases in India: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भारत में सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर है. इस बीच एक अहम जानकारी सामने आ रही है. मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगहों पर कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी हो सकती है. दरअसल, सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए 15 दिसंबर से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की पहली खुराक लेना अनिवार्य किया जा सकता है. अधिकारियों ने आज बताया कि इस वास्ते दिल्ली सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) को प्रस्ताव दे सकती है.


टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ऑफर का प्रस्ताव


अधिकारियों ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उदेश्य से वैक्सीन लगवाने वालों को कैश प्राइज, कीमतों में छूट और लॉटरी जैसी चीजें भी दी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह भी प्रस्ताव दे सकती है कि अगले साल 31 मार्च तक नियम लागू किया जाए कि मॉल और मेट्रो जैसे सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा.


अधिकारियों ने यूरोपीय देशों का हवाला देते हुए कहा कि उन देशों में वैक्सीन परिवहन प्रणाली अपनायी गई है जिससे उन लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती जिन्होंने डोज नहीं लगवाया है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि अमेरिका, फिलीपीन, मास्को और मेक्सिको जैसे देशों ने वैक्सीन लगवाने पर पुरस्कृत करने की नीति अपनाई है. गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है. नए वेरिएंट ओमिक्रोन से कर्नाटक के दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दोनों को हल्के लक्षण थे. 


Lok Sabha में Corona पर तीखी बहस, विपक्ष ने Modi Government पर लगाया लापरवाही का आरोप, ओवैसी ने पूछे 10 सवाल


UP Election 2022 Top 10: यूपी में सियासत का 'सुपर गुरुवार', ललितपुर में गरजे अखिलेश, शाह-प्रियंका का भी हल्ला बोल