Omicron In India: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब हर दिन इस वैरिएंट के मामले 1 हजार से ज्यादा मिल रहै हैं. लगातार ओमिक्रॉन और कोरोना को खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को तेजी से काम करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को राज्यों को कहा कि अबतक कोविड-19 के आपातकालीन 23,123 हजार करोड़ रुपये का दूसरे पैकेज से में केवल 17 प्रतिशत से अधिक का उपयोग चिकत्सा में तेजी लाने के लिए किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल अगस्त में बुनियादी ढांचे को मंजूरी दी थी.


24 घंटे में सामने आए थे 27 हजार से ज्यादा केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. भारत में पिछले 24 घंटे में 27,553 से भी अधिक मामले सामने आए है. इन मामलों के मिलने के बाद अब कोरोना के सक्रिय केस 1.22 लाख तक पहुंच गई है. पिछले एक हफ्ते में भारत में 26 दिसंबर को सिर्फ 6531 मामले दर्ज किए गए थे वहीं सक्रिय केस 75,841 थे. दिसंबर के बाद से अबतक तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं जिसके बाद अभी भारत में कोविड के एक्टिव केस 1.22 लाख के पार पहुंच गए हैं.


3-4 गुना हुई मामलों में वृद्धि
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अन्य देश भारत पहले पहले कोविड-19 पीक के बाद तीन से चार गुना तेजी देख रहे थे. कोविड के यह मामले मेडिकल सिस्टम पर ज्यादा जोर बढ़ा सकते हैं. इसलिए, राज्यों को उच्च उछाल का प्रबंधन करने के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए ताकि भारत कोविड -19 के इस प्रकरण से बच सके.


यह भी पढ़ें:


Delhi Omciron Cases: दिल्ली के LNJP अस्पताल में एक महीने में आए ओमिक्रोन के इतने मरीज, जानिए आकंड़े


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान